ताजा खबरराष्ट्रीय

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर हादसा, श्रद्धालुओं से भरी बस और ट्रक के बीच टक्कर, एक की मौत, 10 घायल

इटावा। उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के उसराहार क्षेत्र में सड़क हादसा हो गया। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर श्रद्धालुओं से भरी बस और ट्रक के बीच टक्कर हो गई। इस हादसे में एक श्रद्धालु की मौत हो गई। जबकि, 10 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

कैसे हुआ हादसा

पुलिस के अनुसार, हादसा देर रात माइल स्टोन 131 के पास करीब दो बजे हुआ। जब बस में असमान्य आवाज आने पर ड्राइवर और कंडक्टर ने गाड़ी को हाईवे पर खड़ी कर दिया। जब वह बस से आ रही आवाज की वजह जानने का प्रयास कर रहे थे, तभी अचानक पीछे से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी।

बस में 50 यात्री थे सवार

सूचना मिलने पर थाना प्रभारी मंसूर अहमद पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घायल श्रद्धालुओं को एंबुलेंस से सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी भिजवाया। बस में 50 यात्री सवार थे। बताया जा रहा है कि राजस्थान से श्रद्धालुओं का एक जत्था मथुरा में दर्शन के बाद राम नगरी अयोध्या के लिए जा रहा था। मृतक की शिनाख्त नवरंग नामक श्रद्धालु के तौर पर की गई है।

ये भी पढ़ें- New Criminal Laws : भारतीय न्याय संहिता लागू होते ही दिल्ली में पहला मामला दर्ज, रेहड़ी-पटरी वाले के खिलाफ कार्रवाई

संबंधित खबरें...

Back to top button