व्यापार जगत

महंगाई का झटका : पेट्रोल-डीजल के बाद दिल्ली में CNG-PNG के भी दाम बढ़े, नई कीमतें आज से ही लागू

आम आदमी पर महंगाई की मार कम होने का नाम नहीं ले रही है। पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस के दामों में बढ़ोतरी होने के बाद अब CNG-PNG गैस के दामों में भी इजाफा हुआ है। घरेलू PNG के दाम एक रुपए प्रति किलो, जबकि CNG के दाम 50 पैसे प्रति किलो बढ़ाए गए हैं। नई कीमतें आज से ही लागू होंगी।

यहां बढ़ी हैं कीमतें

बढ़ी कीमतों के दिल्ली में बाद PNG 37.61 रुपए और CNG 35.86 रुपए किलो पर पहुंच गई है। हालांकि इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) के अनुसार, बढ़ी हुई कीमतें पूरे देश में नहीं बल्कि दिल्ली और उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर में लागू होंगी।

जानिए आपके इलाके में पीएनजी के नए दाम क्या हैं

  • नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद 35.86 रुपए प्रति SCM
  • करनाल और रेवाड़ी- 35.42 रुपए प्रति SCM
  • गुरुग्राम- 34.81 रुपए प्रति SCM
  • मुजफ्फरनगर, मेरठ और शामली- 39.37 रुपए प्रति SCM
  • अजमेर, पाली और राजसमंद- 42.023 रुपए प्रति SCM
  • कानपुर, हमीरपुर और फतेहपुर- 38.50 रुपए प्रति SCM

दो दिन लगातार बढ़े थे पेट्रोल-डीजल के दाम

पूरे देश में मंगलवार और बुधवार को लगातार दो दिन पेट्रोल और डीजल के भाव बढ़ाए गए थे। बुधवार को पेट्रोल और डीजल के दाम 80 पैसे से 85 पैसे तक बढ़ाए गए। मंगलवार को डीजल-पेट्रोल के दामों में 80 पैसे प्रति लीटर तक का इजाफा हुआ।

रसोई गैस भी हुई महंगी

मंगलवार को घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में भी 50 रुपए का इजाफा हुआ था। रूस-यूक्रेन जंग के चलते अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों के कारण तेल कंपनियों पर पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाने को लेकर दबाव बना हुआ है। ऐसे में आने वाले दिनों में पेट्रोल-डीजल 20 रुपए प्रति तक महंगे हो सकते हैं।

संबंधित खबरें...

Back to top button