Manisha Dhanwani
15 Sep 2025
Manisha Dhanwani
15 Sep 2025
Peoples Reporter
15 Sep 2025
Peoples Reporter
14 Sep 2025
लाहौर। इब्राहिम जदरान के 177 रन और तेज गेंदबाज अजमतउल्लाह ओमरजाई के 5 विकेट की मदद से अफगानिस्तान ने एक रोमांचक मुकाबले में बुधवार को इंग्लैंड को आठ रन से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर कर दिया। इंग्लैंड की टीम दो मैच हार चुकी है और अब उसे ग्रुप बी के आखिरी लीग मैच में दक्षिण अफ्रीका से खेलना है, जिसके ऑस्ट्रेलिया के बराबर तीन अंक हैं। अफगानिस्तान के अब दो अंक है और उसे अगले दौर में पहुंचने के लिए आखिरी ग्रुप मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराना होगा।
जीत के लिए 326 रन के लक्ष्य के जवाब में इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने दो विकेट 30 रन पर गंवा दिए। उमरजइ ने 58 रन देकर पांच अहम विकेट लिए और एक गेंद बाकी रहते इंग्लैंड की पूरी टीम 317 रन पर आउट हो गई। जो रूट ने 111 गेंद में 120 रन बनाये जिसमें 11 चौके और एक छक्का था। अफगानिस्तान के लिए अजमतुल्लाह उमरजइ अजमतउल्लाह ओमरजाई ने 5, मो. नबी ने 2, फजलहक फारूकी, राशिद खान और गुलबदीन नईब ने 1-1 विकेट लिए।