
म्यूनिख। जर्मनी के म्यूनिख शहर में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब एक शख्स ने प्रदर्शन कर रहे लोगों पर अपनी कार चढ़ा दी। इस घटना में कम से कम 28 लोग घायल हुए हैं, जिनमें कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना म्यूनिख के डाउनटाउन इलाके के पास स्थानीय समयानुसार सुबह 10:30 बजे हुई। पुलिस ने मौके पर ही आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है और उसकी मिनी कार को जब्त कर लिया गया है।
जानबूझकर हमला या दुर्घटना
फायर सर्विस के अनुसार, घायलों में कुछ बच्चे भी शामिल हैं। हालांकि, अब तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह हमला जानबूझकर किया गया या यह एक दुर्घटना थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है और ड्राइवर से पूछताछ की जा रही है।
म्यूनिख के मेयर ने जताया दुख
म्यूनिख के मेयर डाइटर राइटर ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया और कहा कि प्रशासन घायलों की हरसंभव मदद कर रहा है। उन्होंने बताया कि घटना के समय वहां सर्विस वर्कर्स यूनियन के सदस्य विरोध प्रदर्शन कर रहे थे।
सिक्योरिटी समिट से पहले हादसा, सतर्क हुई पुलिस
इस घटना ने सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी है, क्योंकि शुक्रवार से म्यूनिख में ‘म्यूनिख सिक्योरिटी समिट’ का आयोजन शुरू होने वाला है। यह हादसा उस स्थान से केवल 1.5 किमी दूर हुआ है, जहां समिट का आयोजन होना है। इस समिट में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की और अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस सहित कई बड़े वैश्विक नेता शामिल होंगे। बढ़ते तनाव को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया है।
क्या है म्यूनिख सिक्योरिटी समिट
म्यूनिख सिक्योरिटी समिट एक अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा नीति पर होने वाली सालाना बैठक है, जो 1963 से आयोजित की जा रही है। पहले इसे ‘म्यूनिख कॉन्फ्रेंस ऑन सिक्योरिटी पॉलिसी’ के नाम से जाना जाता था। इस बैठक का उद्देश्य बातचीत के जरिए वैश्विक शांति स्थापित करना है।
संदिग्ध हमले की जांच जारी
फिलहाल पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। घटना के पीछे की मंशा और ड्राइवर की मानसिक स्थिति की भी जांच की जा रही है। प्रशासन ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और संयम बनाए रखने की अपील की है।
ये भी पढ़ें- भोपाल : इंदौर के बाद राजधानी में भीख लेने-देने पर पहली एफआईआर, भिक्षावृति रोकने की कवायद तेज, प्रशासन सख्त
One Comment