People's Reporter
6 Nov 2025
Aditi Rawat
4 Nov 2025
एंटरटेनमेंट डेस्क। बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस नीना गुप्ता अक्सर अपने ग्लैमरस लुक्स और स्टाइलिश आउटफिट के लिए सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह एयरपोर्ट पर ब्लैक आउटफिट और शॉर्ट्स पहन वेटिंग लाउंज में बैठी और अपने फॉलोअर्स से सीधे बातचीत करती नजर आईं। जहां उनकी ड्रेस को लेकर उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा।
नीना के इस वीडियो पर एक यूजर ने आपत्तिजनक कमेंट किया। उसने लिखा कि बहुत अच्छा लेकिन एक रिक्वेस्ट है अपने पैर मत दिखाइए। हमने कभी दादी-मम्मी को इस तरह पैर दिखाते नहीं देखा। उम्र के साथ ग्रेसफुल रहना ही सही है। यह कमेंट सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया।
इस कमेंट का जवाब देते हुए किसी अन्य यूजर ने लिखा कि ये कितना शर्मनाक कमेंट है खासकर किसी औरत की तरफ से। आप खुद बॉडी शेमिंग करके औरतों की मुश्किलें बढ़ा रही हैं।
नीना गुप्ता ने भी इस मामले पर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि चिंता मत करो। जो लोग ऐसी बातें करते हैं, असल में वो जलते हैं कि उनके पास इतनी अच्छी बॉडी नहीं है। इसलिए इन्हें नजरअंदाज करो। नीना गुप्ता का यह जवाब फैन्स को खूब पसंद आया।
वीडियो में नीना गुप्ता ने बताया कि लंबी यात्राओं के दौरान वह हमेशा घर का बना खाना साथ रखती हैं। इसके लिए वह रोटी रोल और टिफिन में आलू, मिर्च, पनीर और प्याज जैसी सब्जियां पैक कर लेती हैं। नीना ने वीडियो के कैप्शन में लिखा कि शॉर्ट्स वाली देसी गर्ल।