
जबलपुर। बॉलीवुड अभिनेत्री और भाजपा नेत्री जयाप्रदा आज जबलपुर पहुंचीं। जयाप्रदा ने तेवर पहुंचकर माता त्रिपुर सुंदरी के दर्शन किए। इसके बाद भेड़ाघाट पहुंचकर धुआंधार वाटर फॉल का मनमोहक नजारा देखा। साथ ही फिल्मों की शूटिंग के स्पाॅट भी देखें।
से भी पढ़ें: गुड़ी पड़वा: सीएम शिवराज ने पत्नी संग निवास में गुड़ी स्थापित की, देशवासियों को दी बधाई
जबलपुर : त्रिपुर सुंदरी माता के दर्शन करने पहुंचीं जयाप्रदा। #BreakingNews #Jayaprada #JabalpurNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/Nf2z3g209J
— Peoples Samachar (@psamachar1) April 2, 2022
त्रिपुर सुंदरी माता के दर्शन कर मांगा आशीर्वाद
जानकारी के अनुसार, एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जयाप्रदा का शनिवार को जबलपुर पहुंचीं। जयाप्रदा डुमना एयरपोर्ट से सीधे होटल में पहुंचीं। इसके बाद जयाप्रदा जबलपुर के प्रसिद्ध स्थानों की सैर के लिए निकल पड़ी। इसी क्रम में वे पहले तेवर पहुंचीं। जहां जयाप्रदा ने माता त्रिपुर सुंदरी के दर्शन कर सुख-समृद्धि का आशीर्वाद मांगा।
ये भी पढ़ें: MP में चलेगा मामा का बुलडोजर : CM शिवराज बोले- अपराधियों को केवल जेल भेजने से काम नहीं चलेगा, आर्थिक कमर भी तोड़ दो
धुआंधार वाटर फॉल का देखा नजारा
बता दें कि माता त्रिपुर सुंदरी के दर्शन के बाद जयाप्रदा सीधे भेड़ाघाट पहुंचीं। यहां उन्होंने पंचवटी, धुआंधार देखा। रोप-वे से वो धुआंधार के दूसरे किनारे तक भी गईं। वहीं पंचवटी में उन्होंने नौका विहार भी किया और सारे स्पाॅट देखें जहां कालांतर में फिल्मों की शूटिंग हुईं थी।
लोगों ने ली सेल्फी और फोटो
अभिनेत्री जयाप्रदा के धुआंधार में होने की खबर आग की तरह फैल गई। भेड़ाघाट में मौजूद कुछ लोगों ने उनके साथ फोटो भी खिंचवाई और सेल्फी भी ली। जयाप्रदा करीब डेढ़ घंटे भेड़ाघाट और पंचवटी में रुकी थीं।