ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

भोपाल में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर पर जानलेवा हमला, Bigg Boss में करने वाले थे पार्टिसिपेट

भोपाल। राजधानी में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर भूपेंद्र जोगी पर मंगलवार रात दो नकाबपोश युवकों ने धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया और मौके से फरार हो गए। भूपेंद्र को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल ने बताया कि 15 मई को बिग बॉस में पार्टिसिपेट करने के लिए मुंबई जाना था। इस मामले में अरेरा हिल्स थाने में 307 धारा में अज्ञात के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया।

पीठ और हाथ पर आए 40 टांके

घायल इन्फ्लुएंसर भूपेंद्र जोगी ने बताया कि वह मंगलवार रात (7 मई) को करीब 9:30 बजे अपनी रेडीमेड की दुकान मंगल करके न्यू मार्केट से घर लौट रहा था। तभी बापू की कुटिया रोशनपुरा के पास पीछे से 2 नकाबपोश युवकों ने धारदार हथियार से उन पर जानलेवा हमला कर दिया। जिससे इन्फ्लुएंसर बाइक समेत सड़क पर गिर गए। उन्हें गंभीर हालत में पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनकी पीठ और हाथ पर 40 टांके आए हैं। जोगी ने बताया कि उनको दो बार मारने की कोशिश की गई। पहले गर्दन के नीचे हमला किया। वहीं दूसरी बार बचाव करने के चलते हाथ पर गंभीर चोट आई है।

इंस्टाग्राम पर 2 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स

दरअसल, भूपेंद्र जोगी एक व्यापारी है और साथ ही सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर भी हैं। इंस्टाग्राम पर वे काफी फेमस हैं और 2 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स है। भूपेंद्र जोगी ने बताया कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है और ना ही कोई विवाद है।

पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी कैमरे

इस मामले में अरेरा हिल्स थाने में 307 धारा के तहत अज्ञात पर मुकदमा प्रकरण कायम किया गया। फिलहाल, अपराधियों का कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा है। पुलिस घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है, जिससे आरोपियों की पहचान हो सकें।

कल भोपाल समेत प्रदेश की 9 सीटों पर हुई वोटिंग

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के चलते देशभर में आचार संहिता लगी हुई है। इस दौरान ये बड़ी घटना हुई है। बता दें कि 7 मई मंगलवार को भोपाल समेत प्रदेश की 9 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हुई है। इस बीच भीड़ भाड़ वाले इलाके में हुई इस घटना ने सबको हैरान कर दिया है। फिलहाल, पुलिस मामले में जांच कर हमलावरों की तलाश कर रही है।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button