इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर लोकायुक्त की कार्रवाई : खरगोन के पटवारी के घर मारा छापा, आय से अधिक संपत्ति का मामला

हेमंत नागले, खरगोन। इंदौर लोकायुक्त द्वारा गुरुवार सुबह खरगोन के एक पटवारी के घर छापेमार कार्रवाई की गई। पटवारी के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया गया है। पटवारी द्वारा लाखों की संपत्ति अवैध तरीके से बनाए जाने की लोकायुक्त को जानकारी मिली थी। जिसके आधार पर कार्रवाई करते हुए पटवारी के मकान, दुकान सहित कई ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई की गई।

कार्रवाई में क्या मिला

लोकायुक्त डीएसपी संतोष सिंह भदोरिया के नेतृत्व में प्रवीण बघेल द्वारा 22 सदस्य टीम बनाकर खरगोन जिले के गोगांव तहसील में पदस्थ पटवारी जितेंद्र सोलंकी के यहां छापामार कार्रवाई की गई। खरगोन जिले के गौरीधाम कॉलोनी एक 3 मंजिला मकान मिला है, साल 2018 में बनाया गया था। वहीं 6 दुकानें दामोदर कॉलोनी इंदौर के धार रोड पर भी मिली हैं। वहीं खरगोन में दो नव निर्माण मकान के साथ-साथ खरगोन में एक मार्केट में दुकान की जानकारी भी लोकायत को मिली है। वहीं गोगांव में तीन अलग-अलग जमीन जो कि उनकी बहनों के नाम पर खरीदी हुई है और कई भूखंड की भी जानकारी मिली है। नौकरी के दौरान पटवारी द्वारा लाखों रुपए की संपत्ति कमाए जाने की बात सामने आई है।

संबंधित खबरें...

Back to top button