इंदौर नारकोटिक विंग ने मादक पदार्थों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। तस्करों के पास से 27 लाख रुपए कीमत की 135 ग्राम एमडी ड्रग्स जब्त की। खरगोन के रहने वाले आरोपी शाहरुख और सलीम को हिरासत में लिया गया है।
ड्रग्स के साथ तस्करों को दबोचा
नारकोटिक विंग के एडिशनल एसपी हेमलता अग्रवाल के मुताबिक नारकोटिक विभाग के तमाम आला अधिकारियों के निर्देशन पर टीम गठित की गई थी। सूचना के आधार पर खरगोन जिले के कसरावद में दबिश देते हुए शाहरुख (31) और सलीम (27) नामक युवक को घेराबंदी कर पकड़ा गया, जिनके पास से 135 ग्राम एमडी ड्रग्स जब्त की। जिसकी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमत 27 लाख रुपए आंकी जा रही है। ड्रग्स जब्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
https://twitter.com/psamachar1/status/1791018411369394202
तस्करों के मंसूबों पर फेरा पानी
बता दें मादक पदार्थ की खपत प्रदेश के इंदौर जिले में होती है। नारकोटिक विभाग और पुलिस की कार्रवाई के आंकड़े भी यह साबित करते हुए नजर आते हैं। लेकिन, जिस तरह से राजस्थान, महाराष्ट्र और नेपाल से होते हुए उत्तर प्रदेश के रास्ते से प्रदेश में मादक पदार्थ की तस्करी होने की बात कई बार सामने आ चुकी है। इस बार शहर में प्रवेश करने से पहले ही नारकोटिक विभाग ने मादक पदार्थ को जब्त कर तस्करों के मंसूबों पर पानी फेर दिया है।
ड्रग्स से बढ़ रहे अपराध
शहर में जिस तरह से अपराध बढ़ रहे हैं, उसके पीछे अधिकांश मामले मादक पदार्थ के सेवन से ही जुड़े सामने आते हैं। इनमें लूटपाट, चोरी और डकैती जैसी वारदात आम है। इन मादक पदार्थों के सेवन से युवा अधिकांश रूप से प्रभावित है, जिसके चलते वह आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते हुए कई बार पकड़े जाते हैं या फिर दे चुके होते हैं।
(इनपुट- हेमंत नागले)
ये भी पढ़ें- INDORE NEWS : एनकाउंटर में शूटर के घायल होने के बाद सुर्खियों में आया आजाद नगर हत्याकांड, 3 लाख में ली थी मर्डर की सुपारी, मिले महज 5000 रुपए