
नरसिंहपुर। स्टेशनगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत विपतपुरा गांव में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। गांव के तीन मासूम बालक डैम देखने के लिए निकले थे, लेकिन वे लौटकर घर नहीं पहुंचे। देर रात हुई खोजबीन के बाद बुधवार सुबह दो बच्चों के शव सींगरी नदी से बरामद कर लिए गए हैं, जबकि तीसरे की तलाश अब भी जारी है। SDRF की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी हुई है।
नदी किनारे डेम देखने गए थे तीनों दोस्त
स्थानीय जानकारी के अनुसार, मंगलवार शाम तीनों बालक 11 वर्षीय अक्षत मेहरा, 12 वर्षीय वासू अग्रवाल और 11 वर्षीय कृष्णा प्रजापति सींगरी नदी के पास बने डेम को देखने के लिए घर से निकले थे। तीनों बच्चे रेलवे पुल के पास पहुंचे, जहां नदी का बहाव तेज था। इसके बाद वे वापस नहीं लौटे, जिससे परिजनों की चिंता बढ़ गई।
रातभर चला सर्च ऑपरेशन, सुबह मिले शव
स्टेशनगंज थाना प्रभारी रत्नाकर हिंगवे ने बताया कि तीनों बच्चे शाम करीब साढ़े पांच बजे घर से निकले थे। रात 9 बजे तक जब वे नहीं लौटे, तो परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद स्टेशनगंज और कोतवाली थाने से कुल 25 पुलिसकर्मियों की टीम ने रात 9:15 बजे से ढाई बजे तक सर्च ऑपरेशन चलाया।
बुधवार सुबह 7:30 बजे अक्षत मेहरा का शव नदी के निचले हिस्से में जलभराव वाली जगह से बरामद किया गया। इसके बाद दोपहर करीब 1:30 बजे वासू अग्रवाल का शव भी मिला। हालांकि, तीसरा बालक कृष्णा प्रजापति अब तक लापता है।
SDRF की टीम कर रही रेस्क्यू ऑपरेशन
घटना की गंभीरता को देखते हुए बुधवार सुबह से ही राज्य आपदा मोचन बल (SDRF) की टीम को मौके पर बुलाया गया। SDRF गोताखोरों की मदद से नदी में सर्च ऑपरेशन चला रही है। पानी का तेज बहाव और क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति बचाव कार्य में चुनौती बन रही है।
परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल
इस हादसे ने पूरे विपतपुरा गांव को गमगीन कर दिया है। दो बच्चों की मौत और तीसरे की तलाश की खबर से गांव में शोक की लहर है। मृतक बच्चों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।