Manisha Dhanwani
10 Jan 2026
Hemant Nagle
10 Jan 2026
Naresh Bhagoria
10 Jan 2026
Vijay S. Gaur
9 Jan 2026
नरसिंहपुर। स्टेशनगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत विपतपुरा गांव में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। गांव के तीन मासूम बालक डैम देखने के लिए निकले थे, लेकिन वे लौटकर घर नहीं पहुंचे। देर रात हुई खोजबीन के बाद बुधवार सुबह दो बच्चों के शव सींगरी नदी से बरामद कर लिए गए हैं, जबकि तीसरे की तलाश अब भी जारी है। SDRF की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी हुई है।
स्थानीय जानकारी के अनुसार, मंगलवार शाम तीनों बालक 11 वर्षीय अक्षत मेहरा, 12 वर्षीय वासू अग्रवाल और 11 वर्षीय कृष्णा प्रजापति सींगरी नदी के पास बने डेम को देखने के लिए घर से निकले थे। तीनों बच्चे रेलवे पुल के पास पहुंचे, जहां नदी का बहाव तेज था। इसके बाद वे वापस नहीं लौटे, जिससे परिजनों की चिंता बढ़ गई।
स्टेशनगंज थाना प्रभारी रत्नाकर हिंगवे ने बताया कि तीनों बच्चे शाम करीब साढ़े पांच बजे घर से निकले थे। रात 9 बजे तक जब वे नहीं लौटे, तो परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद स्टेशनगंज और कोतवाली थाने से कुल 25 पुलिसकर्मियों की टीम ने रात 9:15 बजे से ढाई बजे तक सर्च ऑपरेशन चलाया।
बुधवार सुबह 7:30 बजे अक्षत मेहरा का शव नदी के निचले हिस्से में जलभराव वाली जगह से बरामद किया गया। इसके बाद दोपहर करीब 1:30 बजे वासू अग्रवाल का शव भी मिला। हालांकि, तीसरा बालक कृष्णा प्रजापति अब तक लापता है।
घटना की गंभीरता को देखते हुए बुधवार सुबह से ही राज्य आपदा मोचन बल (SDRF) की टीम को मौके पर बुलाया गया। SDRF गोताखोरों की मदद से नदी में सर्च ऑपरेशन चला रही है। पानी का तेज बहाव और क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति बचाव कार्य में चुनौती बन रही है।
इस हादसे ने पूरे विपतपुरा गांव को गमगीन कर दिया है। दो बच्चों की मौत और तीसरे की तलाश की खबर से गांव में शोक की लहर है। मृतक बच्चों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।