ताजा खबरराष्ट्रीय

सावन के पहले सोमवार पर भागलपुर में हादसा, गंगा नदी में डूबने से 4 श्रद्धालुओं की मौत

भागलपुर। बिहार के भागलपुर में सावन के पहले सोमवार पर एक बड़ा हादसा हो गया। गंगा नदी में स्नान करते समय 4 युवकों की डूबने से मौत हो गई। स्थानीय गोताखोरों की मदद से मृतकों के शव को नदी से बाहर निकाल लिए गए हैं। 11 दोस्तों की टोली एक साथ नहाने पहुंचे थे। उनमें से 7 तैरकर सुरक्षित निकल गए। जबकि 4 की डूबने से मौत हो गई।

स्नान करने पहुंची थी 11 दोस्तों की टोली

जानकारी के मुताबिक, भागलपुर जिले के नारायणपुर प्रखंड अंतर्गत भवानीपुर थाना क्षेत्र के मधुरापुर गंगा जहाज घाट पर 11 दोस्तों की टोली में एक साथ नहाने पहुंचे थे। इसी दौरान एक दोस्त डूबने लगा, तभी बाकी दोस्त उसे बचाने के लिए गंगा नदी में कूद गए। पानी की धार इतनी तेज होने के चलते सभी बह गए।

गोताखोरों ने बाहर निकाले शव

नौगछिया के एसपी ने बताया कि युवक नया टोला गांव के थे। जहां से 11 युवकों का एक समूह श्रावण मास के पहले सोमवार को स्नान करने के लिए पास के घाट पर पहुंचा था। झा ने कहा, स्नान के दौरान वे तेज धारा में बह गए। उनमें से 7 तैरकर सुरक्षित निकल गए। राज्य आपदा राहत बल के गोताखोरों ने 4 के शव नदी से बाहर निकाले। एसपी ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।

ये भी पढ़ें- बड़ा हादसा टला, बैतूल के बरबतपुर में धंसा ट्रैक, मरम्मत में जुटा रेलवे का अमला

संबंधित खबरें...

Back to top button