नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा उम्मीदवार संजय सिंह, स्वाति मालीवाल और एनडी गुप्ता निर्विरोध जीत गए। तीनों के खिलाफ किसी ने अन्य पार्टी के उम्मीदवार नहीं उतारे थे। शुक्रवार को रिटर्निंग ऑफिसर आशीष कुंद्रा से तीनों नेताओं ने अपना सर्टिफिकेट प्राप्त किया है। अब उनका राज्य सभा जाना तय है। 8 जनवरी को तीनों ने राज्यसभा के अपना नॉमिनेशन फाइल किया था।
किसी ने दाखिल नहीं किया था नामांकन
संजय सिंह, स्वाति मालीवाल और एनडी गुप्ता निर्विरोध चुनाव जीत गए। शुक्रवार को अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली में आप के तीनों उम्मीदवारों का राज्यसभा जाना तय है, क्योंकि किसी अन्य पार्टी के किसी उम्मीदवार ने नामांकन दाखिल नहीं किया था।
27 जनवरी को समाप्त हो रहा कार्यकाल
बता दें कि आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद एनडी गुप्ता और संजय सिंह का 27 जनवरी को कार्यकाल समाप्त हो रहा है। इससे पहले 08 जनवरी को संजय सिंह, एनडी गुप्ता और दिल्ली की पूर्व महिला आयोग अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया था।
पहली बार राज्यसभा जाएंगी स्वाति मालीवाल
इस बार सुशील कुमार की जगह पर स्वाति मालीवाल को राज्यसभा चुनाव के लिए आप ने पार्टी उम्मीदवार घोषित किया था। इसके अलावा संजय सिंह और एनडी गुप्ता को फिर से राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार बनाया गया। स्वाति मालीवाल पहली बार राज्यसभा जा रही हैं तो वहीं संजय सिंह और एनडी गुप्ता दूसरी बार राज्यसभा जाएंगे।
ये भी पढ़ें- राम मंदिर के लिए 11 दिन के अनुष्ठान की शुरुआत, महाराष्ट्र के नासिक पहुंचे पीएम मोदी; पूजा-अर्चना के बाद कालाराम मंदिर के प्रांगण में पोछा लगाया