हेमंत नागले, इंदौर। शहर के प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर की दान पेटियों से बड़ी संख्या में विदेशी मुद्रा निकली है। इंदौर में आयोजित हुए प्रवासी भारतीय सम्मेलन व ग्लोबल समिट के दौरान एनआरआई और विदेशी खजराना मंदिर पहुंचे थे। इतना ही नहीं एक भक्त ने तो 50 हजार की गड्डी तक दान पेटी में अर्पित कर दी।
36 में से 8 दान पेटियां खुली
मंदिर की दान पेटियों से सोने के सिक्क और चांदी के आभूषण भी निकले हैं। खजराना गणेश मंदिर में 36 दान पेटियां हैं, लेकिन सोमवार को केवल 8 दान पेटी ही खोली गई है। बता दें कि पिछली बार 29 दिसंबर 2022 को मंदिर की दान पेटियां खुली थी।
https://twitter.com/psamachar1/status/1665734105651372033?t=d9pevBJkfjGqvp7fKNVhLg&s=08
मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…