
जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। मित्रीगाम इलाके में हुई मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए। एनकाउंटर में एक जवान घायल हुआ है। कश्मीर के आईजी विजय कुमार ने बताया कि मार्च और अप्रैल महीने के दौरान बाहरी मजदूरों पर हुए हमलों में यह दोनों आतंकी शामिल थे।
अल बद्र संगठन से ताल्लुक रखते हैं दोनों आतंकी
पुलिस ने बताया कि पुलवामा के मित्रिगम इलाके में आतंकवादियों के मौजूद होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया गया। सुरक्षाबलों ने पुलिस के साथ मिलकर ऑपरेशन शुरू किया। उसी दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की और दो आतंकियों को मार गिराया।
कश्मीर के आईजी विजय कुमार ने बताया कि मारे गए दोनों आतंकवादियों की पहचान स्थानीय नागरिक एजाज हाफिज और शाहिद अयूब के रूप में हुई है। दोनों अल बद्र संगठन से ताल्लुक रखते हैं। आतंकियों के पास से 2 एके 47 राइफलें बरामद हुई।
24 अप्रैल को मारे गए थे 3 आतंकी
24 अप्रैल को पुलवामा के पाहू इलाके में हुई मुठभेड़ में 3 आतंकवदियों को ढेर कर दिया गया था। ये सभी प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा से जुड़े थे। जम्मू कश्मीर के सुंजवां में 23 अप्रैल को भी सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के दौरान आत्मघाती हमलावरों को मार गिराया था।
ये भी पढ़ें- दिल्ली : बवाना इलाके में दो लोग सीवर में गिरे, इलाज के दौरान तोड़ा दम
कश्मीर में तीन मददगार व जैश के दो हाइब्रिड आतंकी गिरफ्तार
कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने कुलगाम में पंच के हत्यारे हिजबुल मुजाहिदीन के तीन मददगारों को गिरफ्तार किया है। एक अन्य घटना में बारामुला में जैश-ए-मोहम्मद के दो हाइब्रिड आतंकी भी हत्थे चढ़े हैं। पुलिस ने बताया कि कुलगाम के कुलपोरा के पंच मोहम्मद याकूब डार की दो मार्च को आतंकियों ने हत्या कर दी थी। मामले की जांच के दौरान पता चला कि इसमें हिजबुल का हाथ है।
ये भी पढ़ें- ट्विटर के बाद अब Coca-Cola का नंबर? Elon Musk के नए ट्वीट से मची खलबली, कह दी ये बात