अंतर्राष्ट्रीयव्यापार जगत

ट्विटर के बाद अब Coca-Cola का नंबर? Elon Musk के नए ट्वीट से मची खलबली, कह दी ये बात

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Twitter को खरीदने के बाद अब टेस्ला सीईओ Elon Musk का एक नया ट्वीट काफी वायरल हो रहा है। इस ट्वीट में उन्होंने जल्द ही सॉफ्ट ड्रिंक कंपनी Coca Cola को खरीदने की बात कही है। उन्होंने कहा कि वे इनमें कोकीन डालेंगे। उनके इस ट्वीट को लोग अब तक लाखों की संख्या में लाइक और रीट्वीट कर चुके हैं।

Elon Musk ने ट्वीट में लिखी ये बात

मस्क ने ट्वीट किया ‘अब मैं कोका कोला खरीदूंगा ताकि उसमें कोकीन डाल सकूं’। मस्क ने मंगलवार को ही ट्विटर को खरीदा है।

Coca Cola के बारे में जानें

Coca Cola काफी पॉपुलर सॉफ्ट ड्रिंक प्रोडक्ट है, जो पूरी दुनिया में खूब पिया जाता है। एशा ग्रिग्स कैंडलर ने 1892 में द कोका-कोला कंपनी की स्थापना की थी और इसे एक प्रमुख कंपनी के रूप में विकसित किया। वर्तमान में इसके सीईओ जेम्स क्विंसी हैं और इसका मुख्यालय अमेरिका के जॉर्जिया में है। कोका-कोला डेलावेयर जेनेरल कॉरपोरेशन कानून के तहत निगमित एक बहुराष्ट्रीय पेय कंपनी है।

Coca Cola असल में कोका की पत्तियों से बना हुआ ही एक पेय पदार्थ था, जो हल्का नशीला हुआ करता था। इसी वजह से इसका नाम कोका कोला पड़ा। हालांकि, 1906 के बाद कंपनी ने पत्तियों से कोकीन को अलग करना शुरू किया और फिर उसका इस्तेमाल पेय पदार्श के लिए किया गया।

44 बिलियन डॉलर में खरीदा Twitter

Elon Musk ने कुछ दिनों पहले ही दुनिया की सबसे बड़ी सोशल मीडिया कंपनियों में से एक Twitter को खरीदा है। Elon Musk ने कुछ समय पहले Twitter की 9% हिस्सेदारी खरीदी थी। जिसके बाद उन्होंने ट्विटर को 44 बिलियन डॉलर (लगभग 3368 अरब) में खरीद लिया है। ट्विटर के हर शेयर के लिए 54.20 डॉलर (4,148 रुपए) चुकाए हैं। अब Elon Musk ने Twitter Inc का 100% स्टेक हासिल कर लिया है और ट्विटर उनकी प्राइवेट कंपनी बन गई है।

ट्विटर खरीदने के बाद कही थी ये बात

ट्विटर को खरीदने के बाद एलन मस्क ने कहा था, फ्री स्पीच किसी भी डेमोक्रेसी के काम करने के लिए काफी जरूरी है। ट्विटर एक डिजिटल टाउन स्क्वायर है जहां पर मानवता के भविष्य पर चर्चा होती है। उन्होंने आगे लिखा था कि वे ट्विटर को और भी बेहतर नए फीचर्स के साथ लाना चाहते हैं। उन्होंने ट्वीट में ये भी लिखा है कि वो इसके अल्गोरिदम को ओपन सोर्स रखकर विश्वास को बढ़ाना चाहते हैं।

ये भी पढ़ें- Air India ने रखा एयर एशिया इंडिया के अधिग्रहण का प्रस्ताव, सीसीआई से मांगी मंजूरी

संबंधित खबरें...

Back to top button