राष्ट्रीय

दिल्ली : बवाना इलाके में दो लोग सीवर में गिरे, इलाज के दौरान तोड़ा दम

राजधानी दिल्ली के बवाना इलाके में बुधवार को दर्दनाक हादसा हो गया। गंगा टोली मंदिर के पास खुले सीवर में दो व्यक्ति गिर गए। दमकल के मुताबिक, सुबह करीब 11 बजे रेस्क्यू के लिए सूचना दी गई। जिसके बाद दोनों व्यक्तियों को बाहर निकाला गया और घायल अवस्था में महर्षि बाल्मीकि अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मृतकों का नाम चितरंजन और अब्दुल कलाम बताया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- तमिलनाडु: तंजावुर में रथ यात्रा के दौरान दर्दनाक हादसा, करंट लगने से 2 बच्चों समेत 11 की मौत

कैसे हुआ हादसा ?

जानकारी के मुताबिक, बवाना इलाके में सीवर से अब्दुल कूड़ा निकाल रहा था। इस दौरान वो सीवर में गिर गया। उसको बचाने के लिए चितरंजन सीवर में उतरा और वो भी गिर गया। फिलहाल पुलिस ने अब्दुल और चितरंजन के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया है।

ये भी पढ़ें- कोरोना ने बढ़ाई टेंशन! चौथी लहर की आहट के बीच PM मोदी की रिव्यू मीटिंग आज, सभी राज्यों के CM होंगे शामिल

संबंधित खबरें...

Back to top button