
उज्जैन। उज्जैन में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव के दूसरे दिन शनिवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सीएम ने बिजनेसमैन से वन-टू-वन चर्चा की। कॉन्क्लेव में आज धार्मिक, फिल्म टूरिज्म और फार्मा मेडिकल डिवाइसेज के अवसर और चुनौतियों पर 21 जगह सत्र आयोजित हुआ। इस दौरान प्रदेश में 10 हजार 64 करोड़ रूपए के निवेश पर सहमति बनी। इससे 17 हजार से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा। इस दौरान सीएम मोहन यादव ने पीएम श्री एयर एम्बुलेंस का लोकार्पण किया। यह एयर एम्बुलेंस दूर-दराज के इलाकों से गंभीर मरीजों को समय पर अस्पताल पहुंचाएगी।
#उज्जैन में #रीजनल_इंडस्ट्री_कॉन्क्लेव : केंद्रीय कानून एवं न्याय मंत्री #अर्जुन_राम_मेघवाल बोले- आजादी के पहले के कई कानून लोगों को और उद्योगपतियों को परेशान करते थे। हमने ऐसे कई कानून खत्म कर दिए हैं। हम मीडिएशन लॉ लाए हैं। देखें #VIDEO #Ujjain @CMMadhyaPradesh @DrMohanYadav51… pic.twitter.com/aucveglbBl
— Peoples Samachar (@psamachar1) March 2, 2024
कॉन्क्लेव में करीब 12 देशों यूएसए, यूके, कनाडा, सीजी, जर्मनी, इजराईल, जापान, गेबोन, साउथ कोरिया, सिंगापुर, जाम्बिया और मलेशिया के प्रतिनिधि शामिल हुए।
CM ने 283 इकाइयों को भूमि पत्र सौंपे
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 283 इकाइयों को 12 हजार 170 करोड़ से अधिक निवेश के लिए 508 हेक्टेयर भूमि के लिए आवंटन-पत्र प्रदान किए। कॉन्क्लेव के माध्यम से सबसे बड़ा निवेश अडानी समूह की तरफ से 75 हजार करोड़ आया है। वहीं, उज्जैन की विक्रम उद्योगपुरी में भी पेप्सिकों समूह 1250 करोड़ रूपए का निवेश कर रहा है, जो करीब 500 लोगों को रोजगार देगा।
प्रदेश में 880 इकाइयां करेगी 1 लाख करोड़ का निवेश
एलटीआई माइंडट्री ने मध्यप्रदेश शासन के साथ एक एम.ओ.यू. पर साइन किया है। जिसके तहत इंदौर में सुपर कॉरिडोर में 500 करोड़ रुपए का निवेश होगा। इसके लिए सरकार की आईटी नीति के तहत संस्थान को 10 एकड़ जमीन आवंटित की गई है। 880 इकाइयों ने प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में एक लाख करोड़ से अधिक निवेश करने के लिए इन्टेन्शन-टू-इन्वेस्ट प्रदर्शित किया गया। इस निवेश से राज्य में लगभग 10,000 रोजगार लोगों को रोजगार मिलेगा।
एयर-एंबुलेंस में ICU और डॉक्टर्स की टीम रहेगी मौजूद
कॉन्क्लेव के दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव ने एयर एम्बुलेंस सेवा शुरू की। इस सेवा के अंतर्गत एक हेली-एम्बुलेंस और एक फिक्स्ड विंग कन्वर्टेड फ्लाइंग आईसीयू विमान प्रदेश के सभी जिलों के नागरिकों की सेवा में तैनात रहेंगे। इस हेलीकॉप्टर में डॉक्टरों और पैरामेडिक्स की एक टीम भी रहेगी।
राज्य सरकार घरेलू व्यापार को बढ़ावा देने ODOP पर कर रही काम
रीजनल इण्डस्ट्री कॉन्क्लेव में कृषि, खाद्य प्रसंस्करण, खनिज, इंजीनियरिंग, कपड़ा, आईटी, इलेक्ट्रॉनिक्स और शहरी अधोसंरचना जैसे क्षेत्रों में निवेश के पर चर्चा हुई। राज्य सरकार एक जिला एक उत्पाद (ओडीओपी) की तर्ज पर राज्य के होने वाले प्रोडक्शन के निर्यात और घरेलू व्यापार को बढ़ावा देने के लिए काम कर रही है। इसके लिए सीएम ने कॉन्क्लेव में 2 दिनों में 2500 से अधिक बॉयर सेलर के साथ बैठक की।
ये भी पढ़ें-उज्जैन कॉन्क्लेव का पहला शगुन, अडाणी ग्रुप मप्र में करेगा 75,000 करोड़ रुपए का निवेश
3 Comments