ग्वालियरताजा खबरमध्य प्रदेश

MP में राहुल की न्याय यात्रा, कहा- ‘हवाई चप्पल वालों को हवाई जहाज का सपना दिखा रहे मोदी’

भोपाल। मध्यप्रदेश में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का रविवर को दूसरा दिन है। राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा ने शनिवार को मध्य प्रदेश के मुरैना से प्रवेश किया था। इस वक्त राहुल गांधी सिंधिया के गढ़ ग्वालियर में डेरा जमाए हुए हैं। ग्वालियर में उन्होंने अग्निवीरों और पूर्व सैनिकों से संवाद किया। उसके बाद मोहना में रोड शो किया।

पीएम मोदी पर साधा निशाना

राहुल गांधी ने सोशल मीडिया एक पोस्ट शेयर किया। राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि ‘हवाई चप्पल पहनने वालों को हवाई जहाज में यात्रा कराने का सपना दिखाकर पीएम मोदी गरीबों को ‘गरीबों की सवारी’ रेलवे से ही दूर कर रहे हैं।

रेलवे ने छीन ली सीनियर सिटीजन्स से राहत

उन्होंने आगे कहा कि रेल के सफर को लगातार महंगा किया जा रहा है, जिससे यह गरीबों की पहुंच से बाहर हो रहा है। हर साल 10% बढ़ता किराया, डायनमिक फेयर के नाम पर लूट, बढ़ते कैंसिलेशन चार्जेज और महंगे प्लेटफॉर्म टिकट के बीच लोगों को वंदे भारत जैसी ‘एलीट ट्रेन’ की तस्वीर दिखाकर बहलाया जा रहा है जिस पर गरीब पांव तक नहीं रख सकता। राहुल ने आगे लिखा, रेलवे ने कोविड के बाद वरिष्ठ नागरिकों को मिलने वाली  किराए में छूट छीन ली, राहुल ने दावा किया कि इन 3 सालों में सीनियर सिटीजन्स की जेब से रेल मंत्रालय 3,700 करोड़ रूपए ज्यादा कमा चुका हैं।

एसी कोच बढ़ाने के लिए कम कर रहे जनरल डिब्बे

राहुल गांधी ने ग्वालियर में कहा कि AC डिब्बों की संख्या बढ़ाने के लिए जनरल डिब्बों की संख्या कम की जा रही है, जिसमें मज़दूर और किसान ही नहीं छात्र और नौकरीपेशा भी यात्रा करते हैं। सामान्य डिब्बों के मुकाबले AC डिब्बों का निर्माण भी 3 गुना कर दिया गया है। दरअसल रेल बजट को अलग से पेश करने की परंपरा खत्म करना, इन्हीं ‘कारनामों’ को छिपाने की साजिश थी। सिर्फ अमीरों को ध्यान में रख कर बनाई जा रही रेलवे की नीतियां रेल पर निर्भर भारत की 80% आबादी के साथ धोखा है। मोदी पर भरोसा ‘विश्वासघात की गारंटी’ है।

ये भी पढ़ें- उज्जैन में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव : MP में 10000 करोड़ रुपए के निवेश पर सहमति बनी, हजारों लोगों को मिलेगा रोजगार; CM ने किया पीएम श्री एयर एंबुलेंस का उद्घाटन

संबंधित खबरें...

Back to top button