Hemant Nagle
18 Sep 2025
Hemant Nagle
18 Sep 2025
Shivani Gupta
17 Sep 2025
Shivani Gupta
17 Sep 2025
Peoples Reporter
17 Sep 2025
Shivani Gupta
17 Sep 2025
इंदौर। देर रात हुई मूसलाधार बारिश ने मायाखेड़ी क्षेत्र में नदियों और नालों को उफान पर ला दिया। इसी बीच 8 वर्षीय राजवीर पिता राजपाल मालवीय नाले में बह गया, जिससे इलाके में अफरातफरी मच गई।ग्रामीणों ने तुरंत बच्चे को खोजने का प्रयास शुरू किया। इसके बाद लसुड़िया थाना पुलिस और एसडीईआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। रातभर चले सर्च ऑपरेशन के बाद बच्चे का शव नाले की पुलिया के नीचे बरामद किया गया।शव को तुरंत अस्पताल भेजा गया है। राजवीर के परिवार पर मातम पसरा हुआ है। पुलिस ने मृतक के परिजनों से पूछताछ शुरू कर दी है और आगे की जांच जारी है। मिली जानकारी के मुताबिक बच्चा पिता के साथ कहीं गया हुआ था। इसी दौरान नाले के उस पार बच्चों का घर था। जिसके चलते पिता की बीच में गाड़ी बंद हो गई। इस पर बच्चों को उन्होंने सड़क किनारे उतार दिया और कहा कि वह थोड़ी देर रोके वह गाड़ी खड़ी करके आते हैं। इसी दौरान मासूम ने सड़क पार कर अपने घर जाने की कोशिश करी तो नल का बाहत तेज हो गया और बच्चा नाले में बह गया।
सिक्योरिटी गार्ड हैं बच्चे के पिता
राजवीर के पिता राजपाल मालवीय सिक्योरिटी गार्ड का काम करते हैं। हादसे के समय मासूम के पिता मौके पर मौजूद थे। जैसी ही मासूम को डूबता देख उन्होंने मदद मांगी। जिसके चलते आसपास के ग्रामीण के लोग इकट्ठा हो गए और मदद करने लगे लेकिन मासूम तेज बहाव होने के चलते काफी दूर तक बह गया था। रात भर तलाशने के बाद आज सुबह उसकी शव मिला