भोपाल। मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के चौथे और अंतिम चरण में सोमवार को मालवा-निमाड़ अंचल की आठ सीटों में मतदान शांतिपूर्ण रहा। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि शाम छह बजे तक कुल 71.72 फीसदी मतदान रिकॉर्ड किया गया। इसमें पुरुषों का वोटिंग प्रतिशत 75.01 तथा महिलाओं का 60.45 फीसदी है। वर्ष 2019 के लोकसभा में इन आठों सीटों का वोटिंग प्रतिशत 75.65 रहा है। वहीं, बारिश और तेज हवा के चलते सैलाना, धार, शाजापुर और कई क्षेत्रों में बिजली गुल होने से कुछ समय के लिए मतदान प्रभावित रहा। कई मतदान केंद्रों पर शाम 6 बजे के बाद भी मतदाताओं की लंबी लाइन लगी रही। धरने पर बैठे प्रत्याशी उज्जैन में कांग्रेस के प्रत्याशी महेश परमार बूथ क्रमांक 37 पर पीठासीन अधिकारी द्वारा भाजपा के पक्ष में वोट डालने का वीडियो वायरल होने के बाद धरने पर बैठ गए। उन्होंने कलेक्टर, निर्वाचन अधिकारी एडीएम को फोन पर कार्रवाई की मांग करते हुए पक्षपात करने का आरोप भी लगाया।
1. देश में सबसे ज्यादा मतों से जीत सकते हैं लालवानी : कांग्रेस उम्मीदवार के मैदान छोड़ने के बाद संभव है कि भाजपा प्रत्याशी शंकर लालवानी ज्यादा वोटों से जीतने के अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ दे। 2019 में लालवानी ने कांग्रेस उम्मीदवार पंकज संघवी को हराया था। संघवी को 5 लाख से ज्यादा वोट मिले थे। यदि लालवानी को कांगे्रस के आधे वोट भी मिल जाते हैं, तो वह जीत का नया कीर्तिमान रच देंगे।
2. नोटा भी बन सकता है रिकॉर्ड : इंदौर में इस बार नोटा के पक्ष में सर्वाधिक मतदान हो सकता है, क्योंकि कांग्रेस नोटा के पक्ष में ज्यादा सक्रिय रही। 2019 में बिहार के गोपालगंज में अभी तक सबसे ज्यादा 51,660 वोट नोटा में पड़े थे।
रतलाम के टाटानगर गली नंबर 6 में रहने वाले 36 वर्षीय प्रकाश पिता मांगीलाल सतोगिया की सोमवार सुबह मौत हो गई। मांगीलाल ने सुबह 8:30 से 9 के बीच वोट डाला था। वे वोट डालकर घर पहुंचे और करीब आधे घंटे में उनकी तबीयत बिगड़ गई। परिजन उनको तुरंत अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है।