जबलपुरमध्य प्रदेश

पेट्रोल पम्प पर डकैती की योजना बनाते 5 बदमाश गिरफ्तार, घातक हथियार बरामद

जबलपुर। रानीताल पेट्रोल पम्प पर डकैती डालने की योजना बना रहे पांच कुख्यात बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इन सभी बदमाशों को रानीताल स्टेडियम के पीछे बड़े कचरा मैदान के पास से गिरफ्तार किया है। इस संबंध में मंगलवार को पुलिस कंट्रोल रूम में हुई प्रेस कांफे्रस को सीएसपी कोतवाली प्रभात शुक्ला सम्बोधित कर रहें थे। जिन्होंने पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी।

सभी लोग बैठकर शराब पी रहे थे

रानीताल स्टेडियम के पीछे बड़े कचरा मैदान के पास राहुल उर्फ टिण्डे रैकवार अपने भाई राजेन्द्र रैकवार सब्जी मंडी पड़ाव, साथी रुपक रैकवार, गगन ठाकुर, प्रशान्त उपाध्याय व अनमोल मिश्रा निवासी बल्देवबाग के साथ बैठकर शराब पी रहें थे। जो किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के बारे में बातचीत भी कर रहें थे।

पेट्रोल पंप को टारगेट बनाना चाहते थे

सभी बदमाश रानीताल पेट्रोल पम्प पर डकैती डालने की प्लानिंग कर रहे थे। इस बात की खबर मिलते ही लार्डगंज थाना प्रभारी प्रतीक्षा मार्को अपनी टीम के साथ देर रात दो बजे के लगभग पहुंची और घेराबंदी कर दबिश दी, जिसमें पांच बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ गए, वहीं एक बदमाश अनमोल मिश्रा भागने में सफल रहा।

हथियारों का जखीरा मिला आरोपियों से

पुलिस को तलाशी में आरोपियों के पास से कट्टा, रिवाल्वर, पिस्टल, कारतूस व सुअरमार बम मिले। पुलिस अब फरार आरोपी अनमोल मिश्रा को पकड़ने के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। पकड़े गए बदमाशों में राहुल उर्फ टिण्डे रैकवार के खिलाफ हत्या, जुआ एक्ट, मारपीट, राजेन्द्र व गगन के खिलाफ मारपीट व आर्म्स एक्ट के प्रकरण दर्ज होकर न्यायालय में विचाराधीन है।

संबंधित खबरें...

Back to top button