क्रिकेटखेल

IND Vs NZ 3rd T-20: न्यूजीलैंड को करारी शिकस्त देने उतरेगी टीम इंडिया, जानें कब, कहां और कैसे देखें मैच

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का आखिरी मुकाबला आज को खेला जाएगा। भारतीय टीम ने पहले जयपुर में न्यूजीलैंड को पांच विकेट से मात दी, इसके बाद शुक्रवार को रांची में खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले को सात विकेट से अपने नाम किया। अब रविवार को कप्तान रोहित शर्मा अपनी टीम के साथ क्लीन स्वीप के इरादे से उतरेंगे। तीसरे मैच में जीत दर्ज कर 3-0 से सीरीज जीतना चाहेगी। वहीं दूसरी तरफ न्यूजीलैंड की टीम आखिरी मैच को जीतकर सम्मानजनक तरीके से इस सीरीज को खत्म करना चाहेगी।

मैच में टॉस की रहेगी अहम भूमिका

इस टी-20 सीरीज में टॉस के मामले रोहित शर्मा काफी भाग्यशाली रहे हैं। उन्होंने दोनों ही मुकाबलों में टॉस जीता और फिर टीम को जीत दिलाई। रविवार को कोलकाता के ईडन गार्डन्स खेले जाने वाले तीसरे टी-20 में भी मैच के विजेता का फैसला करने में एक बार फिर टॉस की अहम भूमिका रहेगी।

जानें टी-20 मैच का समय और स्थान

भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 सीरीज का आखिरी मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में रविवार (21 नवंबर) को खेला जाएगा। इस मैच का टॉस भारतीय समयानुसार शाम 6:30 बजे होगा, हालांकि खेल शाम 7:00 बजे से शुरू होगा।

आप यहां देख सकेंगे मैच का लाइव टेलीकास्ट

इस आखिरी टी-20 मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के हिंदी, अंग्रेजी और अन्य क्षेत्रीय भाषाओं के चैनलों पर देखा जा सकेगा( इसके अलावा आप डीडी स्पोर्ट्स पर भी इस मुकाबले का मजा ले सकते हैं।

IND vs NZ मैच की यहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग

आप भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले इस मैच की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग डिजनी प्लस हॉटस्टार पर देख सकेंगे।

भारत और न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग-XI

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, आर अश्विन, अवेश खान, दीपक चाहर, हर्षल पटेल

न्यूजीलैंड: टिम साउदी (कप्तान), ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, मार्टिन गुप्टिल, एडम मिल्ने, डेरिल मिचेल, जिमी नीशाम, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, टिम सीफर्ट और ईश सोढ़ी।

खेल की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button