ताजा खबरराष्ट्रीय

MP को बड़ी सौगात : 4 सड़क प्रोजेक्ट्स को मिली मंजूरी, प्रदेश में 4302.93 करोड़ की लागत से बनेगी 102 किमी सड़कें

- संदलपुर-नसरुल्लागंज बायपास भी लिस्ट में शामिल, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने X पर दी जानकारी

नई दिल्ली/भोपाल। मध्य प्रदेश में सड़क नेटवर्क को और अधिक सुदृढ़ करने के लिए केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्रालय ने चार प्रमुख सड़क परियोजनाओं को मंजूरी दी है। इनमें भोपाल जिले में संदलपुर-नसरुल्लागंज बायपास और भोपाल-कानपुर कॉरिडोर के तहत विदिशा-सागर बायपास शामिल हैं। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इसकी जानकारी साझा की।

इन चार परियोजनाओं के तहत कुल 102 किमी लंबी सड़कों का निर्माण किया जाएगा, जिस पर 4302.93 करोड़ रुपए की लागत आएगी। इन परियोजनाओं के जरिए मध्य प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में यातायात सुगम होगा और जाम की समस्या से निजात मिलेगी।

भोपाल जिले को मिलेगा संदलपुर-नसरुल्लागंज बायपास

भोपाल जिले में संदलपुर से नसरुल्लागंज बायपासतक 1535.66 करोड़ रुपए की लागत से राष्ट्रीय राजमार्ग-146 बी के 43.200 किमी लंबे हिस्से को चार लेन में विकसित किया जाएगा। यह सड़क राष्ट्रीय राजमार्ग-47, राष्ट्रीय राजमार्ग-46 और राष्ट्रीय राजमार्ग-45 से जुड़कर यात्रियों को तेज और सुगम आवागमन की सुविधा प्रदान करेगी। इस सड़क के निर्माण से अत्यधिक भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में ट्रैफिक की समस्या कम होगी और माल ढुलाई की स्थिति में सुधार होगा।

विदिशा-सागर बायपास से यातायात होगा सुगम

भोपाल-कानपुर इकोनॉमिक कॉरिडोर के तहत विदिशा और सागर जिले में राहतगढ़ से बेरखेड़ी तक राष्ट्रीय राजमार्ग-146 के 10.079 किमी हिस्से को चार लेन का बनाया जाएगा। इस परियोजना पर 731.36 करोड़ रुपए की लागत आएगी। इस सड़क के निर्माण से राहतगढ़ जैसे घनी आबादी वाले क्षेत्र को बायपास किया जा सकेगा, जिससे यातायात में तेजी आएगी और यात्रा सुगम होगी। यह सड़क राष्ट्रीय राजमार्ग-44 और राष्ट्रीय राजमार्ग-346 को जोड़ने का कार्य करेगी।

सागर जिले को मिलेगा नया ग्रीनफील्ड बायपास

सागर जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-146 पर लहदरा गांव जंक्शन से राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर बेरखेड़ी गुरु गांव जंक्शन तक ग्रीनफील्ड चार लेन बाईपास बनाया जाएगा। 688.31 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाला यह 20.193 किमी लंबा बाईपास सागर शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम बनाएगा। वर्तमान में यह सड़क शहरी बस्तियों और अत्यधिक भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों से होकर गुजरती है, जिससे जाम की स्थिति उत्पन्न होती है। नए बाईपास के निर्माण से इस समस्या से छुटकारा मिलेगा।

ग्वालियर-मुरैना को मिलेगा एक्सेस कंट्रोल्ड बायपास

ग्वालियर शहर के पश्चिमी हिस्से में 1347.6 करोड़ रुपए की लागत से 28.516 किमी लंबे एक्सेस कंट्रोल्ड चार लेन बायपास को मंजूरी दी गई है। यह परियोजना मुरैना और ग्वालियर जिले के अलावा अन्य महत्वपूर्ण ब्लॉकों और तहसीलों को जोड़ेगी। यह सड़क राष्ट्रीय राजमार्ग-44, राष्ट्रीय राजमार्ग-46 और आगरा-ग्वालियर एक्सेस कंट्रोल्ड हाईवे से जुड़ेगी, जिससे यात्रियों को तेज और सुरक्षित यात्रा का लाभ मिलेगा।

इन परियोजनाओं से व्यापार और पर्यटन को मिलेगी गति

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि इन परियोजनाओं के निर्माण से मध्यप्रदेश में सड़क कनेक्टिविटी को बढ़ावा मिलेगा, जिससे व्यापार और पर्यटन को भी गति मिलेगी। उन्होंने इन परियोजनाओं को प्रदेश के आर्थिक विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया है।

ये भी पढ़ें- नक्सलियों की युद्ध विराम और शांति वार्ता की मांग, अमित शाह के दौरे से पहले बड़ा बयान, कहा- सरकार ऑपरेशन रोकें, 15 महीने में 400 साथियों को मारा

संबंधित खबरें...

Back to top button