अंतर्राष्ट्रीयताजा खबर

अमेरिकी छात्रा को 122 करोड़ की स्कॉलरशिप के साथ 231 यूनिवर्सिटीज ने दिया पढ़ने का ऑफर

मैडिसन क्रॉवेल ने कहा- यह सफलता बताती है कि सपने हो सकते हैं पूरे

वाशिंगटन। अमेरिका की एक स्टूडेंट को 231 यूनिवर्सिटीज ने 15 मिलियन डॉलर (करीब 122 करोड़ रुपए) की स्कॉलरशिप का ऑफर दिया है। जॉर्जिया की रहने वाली मैडिसन क्रॉवेल (18) ने कहा कि उनकी यह सफलता दूसरों को यह दिखाने की इच्छा से प्रेरित है कि वे अपने सपने के कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं। मैडिसन ने बताया उन्होंने पढ़ाई के लिए हाई प्वाइंट यूनिवर्सिटी, नॉर्थ कैरोलिना को चुना है। मैडसिन क्रॉवेल 18 मई को लिबर्टी काउंटी हाई स्कूल से ग्रेजुएट होने वाली हैं। क्रॉवेल ने बताया कि वह यहां से फिजिकल थैरेपी में डॉक्टरेट करेंगी।

मिडिल स्कूल से ही पैरेंट्स कर रहे थे कॉलेज की तैयारी

क्रॉवेल ने कहा कि मैं लिबर्टी काउंटी के बच्चों को दिखाना चाहती हूं कि आप उन स्कूलों में भी प्रवेश पा सकते हैं, जिनके बारे में आपको लगता है कि वे आपकी पहुंच से बाहर हैं। बता दें कि लिबर्टी काउंटी अमेरिका की गरीब काउंटी में से एक है। लिबर्टी काउंटी में रहने वाले 69,000 में से करीब 14 फीसदी लोग गरीबी रेखा के नीचे के हैं। क्रॉवेल के माता-पिता डेलैंडो लैंगली और मेलिसा लैंगली उन्हें कॉलेज भेजने की तैयारी तब से कर रहे थे, जब वह मिडिल स्कूल में थीं। उनके पेरेंट्स अक्सर ही यूनिवर्सिटी कैंपस विजिट कराते थे।

संबंधित खबरें...

Back to top button