Aniruddh Singh
9 Sep 2025
Aniruddh Singh
9 Sep 2025
Mithilesh Yadav
8 Sep 2025
भोपाल। राज्य शासन ने सोमवार को 20 भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारियों की तबादला सूची जारी की। आदेश के अनुसार पुलिस अधीक्षक से डीआईजी पद पर प्रमोशन पाने वालों की भी नई पदस्थापना की गई है। डीआईजी छतरपुर रेंज ललित शाक्यवार को पुलिस मुख्यालय भोपाल भेजा गया है। डीआईजी बालाघाट रेंज मुकेश श्रीवास्तव को मानव अधिकार आयोग भोपाल भेजा गया है। डीआईजी सागर रेंज सुनील कुमार पांडे को पुलिस मुख्यालय भोपाल में नई नियुक्ति दी गई है। डीआईजी भोपाल ग्रामीण रेंज ओमप्रकाश त्रिपाठी को विसबल (मध्य क्षेत्र) भोपाल डीआईजी रतलाम रेंज मनोज कुमार सिंह को लोकायुक्त संगठन भोपाल में नियुक्त किया गया है।
ये भी पढ़ें: भोपाल में गणेश विसर्जन जुलूस पर अज्ञात लोगों ने किया पथराव, प्रतिमा खंडित, गुस्साए लोगों ने लगाया जाम
एसीपी इंदौर मनोज श्रीवास्तव को डीआईजी पीआरटीएस इंदौर बनाया गया है। डीआईजी रेल मोनिका शुक्ला को पीएचक्यू एसीपी (अपराध व मुख्यालय) भेजा गया है। डीआईजी इंदौर निमिष अग्रवाल को ग्रामीण रेंज डीआईजी रतलाम रेंज की नई जिम्मेदारी मिली है। इसी तरह डीआईजी छिंदवाड़ा रेंज डी. कल्याण चक्रवर्ती को पुलिस मुख्यालय भोपाल भेजा गया है। अति.पुलिस आयुक्त अपराध पंकज श्रीवास्तव को मुख्यालय भोपाल-पीएचक्यू भेजा गया है। जबकि, डीआईजी पीआरटीएस इंदौर राजेश कुमार सिंह को एसीपी अपराध, इंदौर के रूप में नई पदस्थापना की गई है। डीआईजी एससीआरबी पीएचक्यू हेमंत चौहान को डीआईजी रीवा रेंज की नई जिम्मेदारी मिली है। डीआईजी रेडियो भोपाल विजय कुमार खत्री को डीआईजी छतरपुर रेंज का नया पदभार मिला है।
ये भी पढ़ें: 50 फीसदी टैरिफ से प्रभावित निर्यातकों को राहत के लिए सरकार ने तैयार किया व्यापक सहायता पैकेज
इसी तरह, एसपी अशोकनगर विनीत कुमार जैन को डीआईजी बालाघाट, एसपी धार मनोज कुमार सिंह को डीआईजी इंदौर ग्रामीण रेंज बनाया गया है। डीआईजी पीएचक्यू राकेश कुमार सिंह को डीआईजी छिंदवाड़ा रेंज के रूप में नई जिम्मेदारी मिली है। डीआईजी रीवा रेंज राजेश सिंह को डीआईजी ग्रामीण रेंज भोपाल भेजा गया है। डीआईजी सेनानी उज्जैनशशीन्द्र चौहान को डीआईजी सागर रेंज की नई जिम्मेदारी दी गई है। एआईजी विशेष शाखा (जी) मयंक अवस्थी को एसपी धार की नई जिम्मेदारी मिली है। एआईजी पीएचक्यू राजीव कुमार मिश्रा को एसपी अशोकनगर बनाया गया है।