जोमेटो का डिलीवरी बॉय एप के जरिए आवाज बदलकर पिता से मांग रहा था फिरौती
‘अपहृत’ डिलीवरी बॉय को पुलिस ने फिरौती देने के बहाने फोन किया और लोकेशन के जरिए पकड़ लिया
Publish Date: 1 Sep 2021, 3:06 PM (IST)Reading Time: 2 Minute Read
पीपुल्स संवाददाता, इंदौर। जोमेटो कंपनी के डिलीवरी बॉय के अपहरण की कहानी में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। इस कथित अपहरणकर्ता ने डिलीवरी बॉय दीपक के पिता को कॉल कर फिरौती की मांग की। पुलिस ने फिरौती देने के बहाने बुलाया और लोकेशन के आधार पर फोन करने वाले को पकड़ लिया। हैरानी की बात यह है कि फोन करने वाला कोई और नहीं, खुद दीपक था। वह खुद ही मोबाइल एप के जरिए आवाज बदलकर पिता से रुपयों की मांग कर रहा था।
द्वारकापुरी थाना क्षेत्र निवासी दिलीप चौहान ने भाई दीपक के अपहरण की रिपोर्ट लिखवाई थी। दिलीप ने पुलिस को बताया था कि बदमाश कॉल कर पिता जगदीश से रुपयों की मांग कर रहे हैं। भयभीत दिलीप ने कहा था कि अगर उसके भाई को छुड़वाया नहीं गया तो अपहरण करने वाले उसकी हत्या कर देंगे। मामले में एसपी (पश्चिम) महेशचंद्र जैन ने टीम गठित कर जांच शुरू की। टीआई ने रुपए देने के बहाने बात करना शुरू कर दिया और उसकी लोकेशन भी निकालते रहे। सुबह करीब 6 बजे पुलिस ने दीपक को चंदननगर क्षेत्र से पकड़ लिया।
कर्ज हो गया था इसलिए रची कहानी
दीपक ने पुलिस को बताया कि वह जोमेटो में डिलीवरी बॉय का काम करता है। 25 हजार रुपये का कर्जा हो गया था इसलिए उसने खुद की अपहरण की साजिश रची और पिता से रुपयों की मांग की। पहले 25 हजार रुपये से मांग शुरू हुई। बाद में वह 20 हजार तक भी आ गया। आरोपित ने प्ले स्टोर से मोबाइल में एप इंस्टाल कर लिया था जिससे कॉल करने पर आवाज बदली हुई लग रही थी।