कोरोना वाइरसराष्ट्रीयस्वास्थ्य

Corona Update: कोरोना के नए मामलों में फिर हुआ इजाफा… एक्टिव केस भी बढ़े, संक्रमण दर 7 प्रतिशत के पार

देश में कोरोना के नए मामलों में मामूली सी बढ़ोतरी देखने को मिली है। बीते 24 घंटों में कोरोना के 14,917 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 32 मरीजों की मौत हो गई, जबकि 14,238 लोग ठीक भी हुए। वहीं देश में एक्टिव केस की संख्या में 647 की बढ़ोतरी के साथ 1,17,508 हो गई है।

देश में कोरोना पर एक नजर

नए केस: 14,917
कुल मामले: 4,42,68,381
एक्टिव केस: 1,17,508
कुल रिकवरी: 4,36,23,804
कुल मृत्यु: 5,27,069
कुल वैक्सीनेशन: 2,08,25,13,831

क्या है रिकवरी रेट ?

देश में कुल संक्रमितों में सक्रिय केस की मौजूदा संख्या 0.27 फीसदी है। अब तक कुल संक्रमितों में से 98.54 फीसदी स्वस्थ हो चुके हैं। कोविड मृत्यु दर 1.19 फीसदी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, डेली पॉजिटिविटी रेट 7.52% दर्ज की गई है, जबकि वीकली पॉजिटिविटी रेट 4.65% है।

दिल्ली में लगातार 12 दिन से दो हजार से ज्यादा मामले

राजधानी दिल्ली में कोरोना की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है। रविवार को दिल्ली में कोरोना के 2,162 नए मामले सामने आए। वहीं संक्रमण की दर 12.64 प्रतिशत दर्ज की गई। दिल्ली में बीते 24 घंटों में कोरोना से पांच मरीजों की मौत हो गई। यह लगातार बारहवां दिन है, जब शहर में कोरोना संक्रमण के दो हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं।

ये भी पढ़ें- Corona Update: भारत में कोरोना वायरस के मामलों में आई कमी, एक्टिव मरीजों की संख्या भी घटी

टीकाकरण केंद्रों पर कोर्बेवैक्स की बूस्टर डोज उपलब्ध

कोर्बेवैक्स टीके की बूस्टर खुराक कोरोना टीकाकरण केंद्रों पर अब उपलब्ध है। टीका निर्माता बायोलॉजिकल ई लिमिटेड ने बताया कि टीके की 10 करोड़ खुराकों की आपूर्ति केंद्र सरकार को कर दी गई हैं। बीई का कॉर्बेवैक्स भारत में पहली ऐसी वैक्सीन है जिसे हेट्रोलोगस कोविड-19 बूस्टर के रूप में अप्रूव किया गया है।

ये भी पढ़ें- Covaxin या Covishield लेने वाले लोग अब लगवा सकते हैं Corbevax, केंद्र ने 18+ के लिए बूस्टर डोज के तौर पर दी मंजूरी

कोर्बेवैक्स को कोरोना बूस्टर शॉट के रूप में 18 साल और उससे अधिक उम्र के लोगों को लगाने की मंजूरी मिल गई है। विषम लैंगिक से आशय यह है कि कोर्बेवैक्स की बूस्टर पूर्व में कोविशील्ड व कोवाक्सिन की दोनों खुराक ले चुके लोगों को तीसरी खुराक के रूप में यह दिया जा सकेगा। निजी केंद्रों पर कोर्बेवैक्स की एक खुराक की कीमत 250 रुपए है।

स्वास्थ्य से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button