Uncategorized

विनेश बोलीं – बेटियां सामने आएंगी और बताएंगी कि क्या हुआ, तो बड़ा दुर्भाग्य होगा, बृजभूषण सिंह को जेल भेजें

नई दिल्ली। जंतर मंतर पर बुधवार को भी पहलवानों का प्रदर्शन जारी रहा। पहलवान भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। इस बीच महिला रेसलर विनेश फोगाट ने कहा- हम भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह का इस्तीफा नहीं, बल्कि उनके खिलाफ कार्रवाई चाहते हैं। हम सिंह को जेल की सलाखों के पीछे देखना चाहते हैं। जंतर-मंतर पर विनेश ने कहा- यह कुश्ती का दुर्भाग्य है कि देश की बेटियां सामने आएंगी और बताएंगी कि हमारे साथ क्या हुआ था। हम देश के प्रधानमंत्री से उम्मीद कर रहे हैं कि देश की बेटियों को इतना मजबूर न किया जाए कि हमें यह काला दिन देखना पड़े।

दो दिन से धरने पर बैठे हैं पहलवान

विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया सहित करीब 30 सम्मानित पहलवान दो दिन से WFI के खिलाफ धरने पर बैठे हैं। यहां उन्होंने बृजभूषण शरण सिंह और महासंघ के कोचों पर यौन उत्पीड़न सहित कई गंभीर आरोप लगाए हैं। विनेश ने कहा- बात सिर्फ इस्तीफे की नहीं है, हम इस्तीफा लेकर रहेंगे और अगर मजबूर किया गया तो उन्हें जेल भी भेजेंगे। हम चाहते हैं कि वह इस्तीफा दें और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। विनेश ने बताया कि खेल मंत्रालय ने उन्हें कार्रवाई का आश्वासन दिया है लेकिन हम संतुष्ट नहीं हैं। तुरंत कार्रवाई चाहते हैं।

बजरंग बोले – बंद करें फेडरेशन

तीन बार के कॉमनवेल्थ गेम्स के गोल्ड मेडलिस्ट और ओलिंपिक ब्रॉन्ज मेडलिस्ट बजरंग पूनिया ने महासंघ को बंद करने की मांग की। बजरंग ने कहा- फेडरेशन को बंद किया जाना चाहिए। इस्तीफा देकर बृजभूषण शरण सिंह अपने लोगों को ही महासंघ में बैठाएंगे। राज्य कुश्ती संघों में में भी सिंह के लोग ही बैठे हैं, जो उन्हीं के इशारों पर काम करते हैं। इसलिए हम सरकार से महासंघ को बंद करने की मांग करते हैं।

महिला रेसलर्स ने नहीं की शिकायत

महिला रेसलर्स के यौन शोषण का मामला गरम है। दिल्ली के जंतर मंतर पर चार घंटे से ज्यादा प्रदर्शन के बाद सरकार मामले की जांच करवा रही है। इस बीच राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा कि हमें इस मामले में किसी तरह की शिकायत नहीं मिली। शर्मा ने कहा कि प्रदर्शन कर रही किसी भी महिला पहलवान ने हमसे कोई शिकायत नहीं की। उन्होंने कहा कि यदि प्रदर्शन कर रही महिला खिलाड़ी हमसे शिकायत करतीं तो हम तत्काल जांच बिठाकर कार्रवाई करते।

 

संबंधित खबरें...

Back to top button