
मुंबई से वाराणसी जा रही इंडिगो एयरलाइंस की एक फ्लाइट में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब उड़ान के दौरान 89 वर्षीय एक बुजुर्ग महिला की तबीयत अचानक बिगड़ गई और उनकी मौत हो गई। इसके चलते फ्लाइट को महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी।
मिर्जापुर की रहने वाली थीं महिला
एयरपोर्ट अधिकारियों के मुताबिक, मृत महिला की पहचान सुशीला देवी के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर की रहने वाली थीं। वह मुंबई से वाराणसी जा रही थीं और फ्लाइट में अकेली यात्रा कर रही थीं। महिला की हालत बिगड़ने पर पायलट ने तुरंत एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को सूचना दी। इसके बाद रात करीब 10 बजे फ्लाइट की चिकलथाना एयरपोर्ट (छत्रपति संभाजीनगर) पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई।
मेडिकल टीम ने मौके पर की जांच
विमान के लैंड करते ही एयरपोर्ट की मेडिकल टीम ने मौके पर पहुंचकर महिला की जांच की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलने पर MIDC सिडको पुलिस स्टेशन की टीम भी एयरपोर्ट पहुंची और सभी जरूरी कानूनी औपचारिकताएं पूरी कीं। इसके बाद फ्लाइट को वाराणसी के लिए दोबारा रवाना कर दिया गया।
शव को सरकारी अस्पताल भेजा गया
इंडिगो एयरलाइंस ने जानकारी दी कि महिला का शव छत्रपति संभाजीनगर के सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेज दिया गया है। अब पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है, जिससे मौत की वजह स्पष्ट हो सके।