राष्ट्रीय

Jammu-Kashmir: जोजिला दर्रे के पास खाई में गिरा वाहन, कई लोगों की मौत

जम्मू-कश्मीर के जोजिला दर्रे के पास बड़ा हादसा हो गया। कारगिल से श्रीनगर की ओर जा रही एक टवेरा गाड़ी जोजिला दर्रे पर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। गुरुवार तड़के हुए इस हादसे में 7 लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है।

जानें क्या है पूरी घटना

जानकारी के मुताबिक, बुधवार देर रात एक टैक्सी श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग से फिसल कर गहरी खाई में गिर गई। यह टैक्सी कारगिल से श्रीनगर जा रही थी। उसी दौरान अचानक गाड़ी फिसलकर 500-600 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में 7 से 8 लोगों के मरने की आशंका जताई गई है।

कश्मीर को लद्दाख से जोड़ता है जोजिला दर्रा

जोजिला दर्रा कश्मीर को लद्दाख के साथ जोड़ता है। 11,650 फीट की ऊंचाई पर स्थित जोजिला दर्रा श्रीनगर-कारगिल-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर रणनीति के लिहाज से महत्वपूर्ण दर्रा है। सर्दियों की शुरुआत में बर्फबारी के बाद अक्सर यह दर्रा नवंबर के आखिरी दिनों में बंद हो जाता है और अप्रैल के दूसरे सप्ताह के करीब खोला जाता है।

अन्य राष्ट्रीय खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button