ताजा खबरराष्ट्रीय

Chhattisgarh News : बीजापुर में मुखबिरी के शक में नक्सलियों ने की ग्रामीण की हत्या, शव के साथ फेंका पर्चा

बीजापुरछत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में मुखबिरी के शक में नक्सलियों ने एक ग्रामीण को मार डाला। पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि जिले के भैरमगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत केशामुंडी गांव में माओवादियों ने रविवार को ग्रामीण भदरू सोढ़ी (41) की कुल्हाड़ी मार कर हत्या कर दी। जानकारी के मुताबिक, नक्सलियों ने जिसकी हत्या की है, उसका नाम भदरू सोढ़ी पिता हिडमा है। उसकी उम्र 41 साल है। भदरू सोढ़ी केशामुंडी का रहने वाला है।

नक्सलियों ने कुल्हाड़ी से मारा

शव के पास फेंके गए पर्चे में नक्सलियों ने लिखा- समझाने पर भी नहीं समझा…

पुलिस ने बताया कि 26 जनवरी की शाम लगभग सात बजे नक्सली केशामुंडी गांव स्थित सोढ़ी के घर पहुंचे और कुल्हाड़ी से उसकी हत्या कर फरार हो गए। अधिकारियों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद सुरक्षाबलों को गांव रवाना किया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल से एक पर्चा भी बरामद किया है, जिसमें माओवादियों ने सोढ़ी पर गद्दारों का साथ देने, सलवा जुडूम में काम करने और पुलिस को पार्टी की सूचना देने का आरोप लगाया है।

पुलिस अधिकारियों ने कहा कि जिले में चलाए जा रहे माओवादी विरोधी अभियान में लगातार पुलिस को मिल रही सफलता से माओवादी संगठन को काफी नुकसान उठाना पड़ा है। साथ ही माओवादियों के मुख्य क्षेत्र में नए सुरक्षा शिविर के निर्माण से उनका आधार क्षेत्र सिमट रहा है। इससे माओवादी बौखला गए हैं और वह आम निर्दोष आदिवासी ग्रामीणों पर अपना गुस्सा निकाल रहे है। उन्होंने कहा कि माओवादी कभी गद्दारी, कभी पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाकर भय का माहौल बनाने के लिए आम लोगों की हत्या कर रहे हैं।

संबंधित खबरें...

Back to top button