Garima Vishwakarma
18 Jan 2026
टेक्नोलॉजी डेस्क। मेटा के स्वामित्व वाले इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने अपने यूजर्स के अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए एक नया आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित फीचर पेश किया है। इस फीचर का नाम Message Summaries रखा गया है, जो अनरीड यानी पढ़े नहीं गए मैसेज का Short Summary दिखाता है। WhatsApp का यह नया प्रयोग उन यूजर्स के लिए बेहद उपयोगी साबित हो सकता है, जो लंबे समय तक ऐप से दूर रहते हैं और लौटने पर सैकड़ों मैसेज से जूझना पड़ता है।

इस नए फीचर की मदद से जब कोई यूजर किसी चैट में Unread Messages आइकन पर टैप करता है, तो Meta AI उस चैट के अनरीड मैसेज को एक बुलेटेड लिस्ट के रूप में संक्षेप में प्रस्तुत करता है। यह सारांश केवल संबंधित यूजर को दिखाई देता है और उस पर स्पष्ट रूप से Visible only to you लिखा होता है। यानी यह फीचर न सिर्फ मददगार है बल्कि यूजर की प्राइवेसी का भी पूरा ख्याल रखता है।
Meta ने बताया है कि यह फीचर व्यक्तिगत चैट के साथ-साथ ग्रुप चैट में भी उपलब्ध रहेगा। हालांकि यह पूरी तरह से ऑप्शनल है और डिफॉल्ट रूप से बंद रहेगा। यानी यूजर अपनी मर्जी से इसे चालू या बंद कर सकते हैं।
इस फीचर की सबसे बड़ी खासियत है इसका Private Processing सिस्टम, जो यूजर के मैसेज की सुरक्षा को प्राथमिकता देता है। Meta के अनुसार, इस तकनीक के तहत न तो WhatsApp और न ही Meta AI चैटबॉट आपके मैसेज या उनके सारांश को पढ़ सकता है। यह सिस्टम इस तरह से डिजाइन किया गया है कि यह प्रक्रिया पूरी तरह यूजर के नियंत्रण में रहती है।
इसके साथ ही Advanced Chat Privacy का विकल्प भी दिया गया है, जिसकी मदद से यूजर सेलेक्टेड मैसेज का ही सारांश दिखाने का विकल्प चुन सकते हैं। यह नई तकनीक Trusted Execution Environment (TEE) पर आधारित है, जो एक सुरक्षित क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर प्रदान करता है और AI को सीमित, नियंत्रित और सुरक्षित तरीके से उपयोग में लाता है।
WhatsApp का Message Summaries फीचर फिलहाल अमेरिका में अंग्रेजी भाषा में शुरू किया गया है। Meta का कहना है कि यह फीचर साल के अंत तक अन्य भाषाओं और देशों में भी उपलब्ध कराया जाएगा। भारत जैसे बड़े बाजार में जहां WhatsApp का बड़ा यूजर बेस है, वहां इस फीचर के आने की उम्मीद तेजी से की जा रही है।