WhatsApp दुनिया भर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला इंस्टैंट मेसेजिंग ऐप है। इसके नए फीचर अपडेट को लेकर यूजर्स हमेशा एक्साइटेड रहते हैं। हाल ही में WhatsApp ने अपने प्लेटफॉर्म पर वीडियो कॉलिंग अनुभव को और भी बेहतर बनाने के लिए कुछ नए फीचर्स जोड़े हैं। इन फीचर्स के जरिए अब वीडियो कॉल के दौरान यूजर्स बैकग्राउंड बदल सकते हैं और फिल्टर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए जानते हैं मोबाइल एक्सपर्ट वरुणदीप श्रीवास्तव क्या कहते हैं...
10 पॉइंट्स में जानते हैं WhatsApp वीडियो कॉलिंग के नए फीचर्स
- अब यूजर्स वीडियो कॉल के दौरान बैकग्राउंड बदल सकते हैं।
- फिल्टर्स का उपयोग कर सकते हैं।
- वीडियो कॉल बैकग्राउंड बदलने की सुविधा के तहत यूजर्स अपने मूड के अनुसार बैकग्राउंड मनमुताबिक बदल सकेंगे।
- व्हाट्सएप ने वीडियो कॉल में 10 नए फिल्टर्स जोड़े हैं, जिसमें Warm, Cool, Black & White, Dreamy जैसे इफेक्ट्स शामिल हैं।
- इन फिल्टर्स की मदद से यूजर्स अपने वीडियो कॉल्स में आर्टिस्टिक इफेक्ट्स जोड़ सकते हैं।
- बैकग्राउंड को बदलने के लिए 10 नए बैकग्राउंड ऑप्शंस ऐड किए गए हैं... जैसे कैफे, समुद्री तट या अन्य कोई सीन।
- बैकग्राउंड में अब ब्लर इफेक्ट का भी ऑप्शन मिलेगा।
- ये फीचर्स वीडियो कॉल को और भी अधिक आकर्षक और अपीलिंग बनाएंगे।
- नए फीचर्स का इस्तेमाल करने के लिए वीडियो कॉल के दौरान स्क्रीन के टॉप राइट पर दिख रहे इफेक्ट्स आइकन पर क्लिक करना होगा।
- ये फीचर्स अभी रोलआउट बेसिस पर हैं और जल्द ही सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध हो जाएंगे।
https://youtu.be/6aBOvN1cd2k?22