
भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबले बुधवार को खेला गया। इस सीरीज के पहले मैच में भारत को एक विकेट के अंतर से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, दूसरे मैच में बांग्लादेश ने भारत को 5 रन से मात देकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। इसी के साथ भारत ने यह वनडे सीरीज भी गंवा दी है।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने टीम इंडिया के सामने 272 रन का टारगेट रखा। जवाब में टीम इंडिया 9 विकेट पर 266 रन ही बना पाई।
बांग्लादेश में लगातार दूसरी बार सीरीज हारा भारत
टीम इंडिया के लिए यह लगातार दूसरी बार है, जब बांग्लादेश में कोई वनडे सीरीज गंवाई हो। इससे पहले साल 2015 में टीम इंडिया 3 मैच की द्विपक्षीय सीरीज खेलने के लिए बांग्लादेश पहुंची थी, जहां बांग्लादेश ने 2-1 से उसे मात दी थी। इसके अलावा भारत ने बांग्लादेश में दो वनडे सीरीज जीती भी हैं।
भारत ने ऐसे हारी सीरीज
बांग्लादेश ने भारत को दूसरा वनडे में 5 रन से हरा दिया है। इस मैच की शुरुआत में रोहित शर्मा चोटिल हो गए थे। उनके बाएं अंगूठे में फील्डिंग के दौरान गंभीर चोट लगी थी। इसके बाद रोहित को अस्पताल भी ले जाया गया था। वह स्टेडियम में लौटे, लेकिन उनके बाएं अंगूठे में पट्टी लगी थी। ऐसे में वह फील्डिंग के लिए नहीं उतरे। साथ ही ओपनिंग करने भी नहीं आए। इसके बाद रोहित शर्मा को 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे और मैच लगभग पलट दिया था। चोटिल अंगुली के बाद भी रोहित ने 28 गेंदों में 3 चौके और 5 छक्के की मदद से नाबाद 51 रन की पारी खेली।
भारत को आखिरी ओवर में 20 रन की जरूरत थी। गेंद मुस्तफिजुर रहमान के हाथों में थी और रोहित स्ट्राइक पर थे। आखिरी ओवर की पहली गेंद पर कोई रन नहीं बना। दूसरी और तीसरी गेंद पर रोहित ने लगातार दो चौके जड़े। इसके बाद चौथी गेंद पर कोई रन नहीं बना। आखिरी दो गेंदों पर भारत को जीत के लिए 12 रन की जरूरत थी। 5वीं गेंद पर रोहित ने छक्का लगाया। आखिरी गेंद पर मुस्तफिजुर ने यॉर्कर बॉल फेंकी और कोई रन नहीं बना। इस तरह बांग्लादेश ने जीत हासिल की।
भारत को आखिरी तीन ओवर में जीत के लिए 40 रन चाहिए थे। 48वां ओवर मेडन रहा। वहीं, 49वें ओवर में महमुदुल्लाह गेंदबाजी के लिए आए। इस ओवर में टीम इंडिया ने 20 रन बटोरे। रोहित ने 2 छक्के लगाए। वहीं, ओवर की आखिरी गेंद पर सिराज क्लीन बोल्ड हो गए। इस तरह आखिरी ओवर में 20 रन बचे थे, लेकिन टीम इंडिया 15 रन ही बना सकी। रोहित के अलावा श्रेयस अय्यर ने 82 रन और अक्षर पटेल ने 56 रन की पारी खेली।
बांग्लादेश की ओर से इबादत हुसैन ने 3 विकेट लिए। वहीं, मेहदी हसन मिराज और शाकिब अल हसन को 2 -2 विकेट मिले।
रोहित शर्मा ने चोटिल हाथ के साथ की बल्लेबाजी
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा चोट की वजह से ओपनिंग करने नहीं आए थे। अब जब टीम पर संकट है, तब है हाथ पर पट्टी बांधकर बल्लेबाजी करने पहुंचे। हालांकि, चोटिल होने के बाद भी कप्तान रोहित शर्मा ने आखिरी बॉल तक टीम इंडिया के लिए लड़ाई लड़ी और 28 गेंदों में 51 रन बना डाले। रोहित शर्मा ने इस दौरान 3 चौके जड़े और 5 छक्के जमाए।

मेहदी हसन का पहला वनडे शतक
बांग्लादेश के लिए मेहदी हसन ने अपना पहला वनडे शतक जमाया। पारी की आखिरी बॉल पर सिंगल लेकर उन्होंने 83 बॉल में अपना शतक पूरा किया। बांग्लादेश ने इसी के साथ दूसरे वनडे मे 271 का स्कोर बनाया है। वहीं, महमुदुल्लाह ने 77 रन की शानदार पारी खेली। इन दोनों ने सातवें विकेट के लिए 148 रन की रिकॉर्ड साझेदारी की। अंत में नसुम अहमद ने 11 गेंद में 18 रन बनाकर अपनी टीम का स्कोर 250 रन के पार पहुंचाया।
भारत की ओर से वाशिंगटन सुंदर ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। जबकि उमरान मलिक और मोहम्मद सिराज को 2-2 सफलताएं मिलीं।
मैच में रोहित को लगी चोट
इस मैच के दूसरे ओवर में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा चोटिल हो गए थे। सिराज की गेंद पर बांग्लादेश के एनामुल हक ने स्लिप में आसान कैच दिया था। रोहित सही तरीके से इसे पकड़ नहीं पाए। गेंद उनके अंगूठे में लगी और उनके हाथ से खून भी निकलने लगा। वह तुरंत मैदान से बाहर चले गए। इसके बाद स्कैन के लिए उन्हें अस्पताल ले जाया गया। रोहित की जगह रजत पाटीदार फील्डिंग की और लोकेश राहुल टीम इंडिया की कप्तानी संभाली।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारतः रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक।
बांग्लादेश: नजमुल हुसैन शान्तो, लिटन दास (कप्तान), एनामुल हक, शाकिब अल हसन, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमुदुल्लाह, अफीफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, नसुम अहमद, इबादत हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान।