ताजा खबरराष्ट्रीय

पश्चिम बंगाल में NIA की टीम पर हमला : मेदिनीपुर में TMC नेता के यहां जांच के दौरान भीड़ ने की पत्थरबाजी, भूपतिनगर बम ब्लास्ट से जुड़ा है मामला

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में केंद्रीय जांच एजेंसियों के खिलाफ हमले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की टीम पर शनिवार (06 अप्रैल) सुबह पश्चिम बंगाल के पूर्वी मेदिनीपुर जिले के भूपतिनगर में हमला किया गया। जब अधिकारी तृणमूल कांग्रेस के एक नेता के घर पर 2022 विस्फोट मामले की जांच के लिए वहां पहुंचे थे। कलकत्ता हाईकोर्ट के निर्देशानुसार एनआईए टीम शनिवार को जांच के लिए गई थी। आरोप है कि जांचकर्ताओं की कार में तोड़फोड़ की गई।

दो लोगों को ले जा रही थी टीम

घटना शनिवार (06 अप्रैल) सुबह करीब 5.30 बजे की बताई जा रही है। एनआईए ने दावा किया कि, इलाके में हुए विस्फोट की जांच के लिए भूपतिनगर गए थे। यहां से जब टीम दो लोगों को पकड़कर ले जा रही थी, उसी समय ग्रामीणों ने दोनों की रिहाई की मांग करते हुए एनआईए की गाड़ी को घेर लिया और हमला कर दिया।

2022 में हुआ था बम ब्लास्ट

दरअसल, पश्चिम बंगाल के पूर्वी मेदिनीपुर जिले के भूपतिनगर में 3 दिसंबर 2022 को एक घर में बम ब्लास्ट हुआ था। जिसमें घर की छत उड़ गई थी और हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई थी। इसी मामले की एएनआईए जांच कर रही है। पिछले महीने NIA ने इस मामले में पूछताछ के लिए तृणमूल कांग्रेस के आठ नेताओं को समन भेजकर 28 मार्च को न्यू टाउन में NIA ऑफिस बुलाया था। लेकिन ये नेता राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) के समक्ष पेश नहीं हुए। केंद्रीय जांच एजेंसी किसी अन्य तारीख पर इन आठों नेताओं को फिर से समन जारी कर सकती है।

वहीं, TMC ने इस ब्लास्ट के लिए भाजपा को दोषी ठहराया था। TMC प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा था कि, भाजपा ने NIA को TMC नेताओं की एक लिस्ट दी है। जिसके आधार पर NIA इन नेताओं को गिरफ्तार करने की तैयारी कर रही है।

5 जनवरी को संदेशखाली में हुआ था ED टीम पर हमला

दो महीने पहले भी पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में एनआईए की टीम पर हमला हुआ था। उस समय पश्चिम बंगाल के साउथ 24 परगना जिले में 5 जनवरी को ED और CRPF की टीम TMC नेता शाहजहां शेख के घर रेड करने पहुंची थी। इसी दौरान भीड़ (शेख के समर्थकों) ने ईडी टीम के साथ गए केंद्रीय बल के जवानों पर भी जानलेवा हमला कर दिया। करीब 200 लोगों ने जांच एजेंसी के दो वाहनों में तोड़फोड़ की। पत्थरबाजी में ईडी के कुछ अधिकारियों के सिर में चोट भी आई थी।

शाहजहां शेख बंगाल के पूर्व खाद्य मंत्री ज्योति प्रिया मल्लिक का करीबी है और संदेशखाली में महिलाओं के यौन शोषण के आरोप में अभी सीबीआई की गिरफ्त में है। ज्योति प्रिया मल्लिक पश्चिम बंगाल में करोड़ों रुपए के राशन वितरण घोटाला केस में आरोपी हैं। उन्हें पिछले साल के आखिरी में ईडी ने गिरफ्तार किया था, फिलहाल वह भी जेल में हैं।

ये भी पढ़ें- शाहजहां शेख पर ED का एक्शन : पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में सुबह-सुबह चार ठिकानों पर मारा छापा, जमीन हड़पने के विवाद से जुड़ा है मामला

संबंधित खबरें...

Back to top button