स्पोर्ट्स डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) में 8 मई को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की बीच हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में SRH ने LSG को 10 विकेट से हराया। हार के बाद LSG के मालिक संजीव गोयनका ने कैप्टन केएल राहुल और कोच जस्टिन लैंगर से मैदान पर ही सवाल-जवाब किए। जिसका वीडियो वायरल हो गया है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में संजीव गोयनका को गुस्से में केएल राहुल से बात करते हुए देखा जा सकता है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद फैंस जमकर संजीव गोयनका की आलोचना कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर कई फनी मीम्स भी वायरल हो रहे हैं। यूजर्स बोले कि ये बातचीत मैदान की बजाय टीम मीटिंग में की जा सकती थी।
VIDEO में गोयनका राहुल पर भड़कते दिख रहे
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में लखनऊ फ्रेंचाइजी के मालिक संजीव गोयनका टीम डगआउट के पास कप्तान केएल राहुल से बात करते दिखाई दे रहे हैं। गोयनका के चेहरे पर गुस्सा साफ देखा जा सकता था। वीडियो देखकर लग रहा है जैसे LSG के मालिक संजीव गोयनका केएल राहुल को डांट रहे हैं।
केएल राहुल संजीव गोयनका के सामने असहाय दिखे। वहीं वीडियो देख कमेंटेटर भी यह कहने से नहीं चूके कि इस तरह की बातचीत ड्रेसिंग रूम के अंदर बंद कमरे में होनी चाहिए। गोयनका राहुल के साथ अपनी इस बातचीत में बहुत गुस्से में दिख रहे थे। यह वीडियो सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफार्म पर वायरल हो रहा है।
ऑन एयर कमेंटेटर्स ने कही ये बात
संजीव गोयनका और केएल राहुल की ये एनिमेटेड बातचीत का लाइव टेलिकास्ट किया जा रहा था तो ऑन एयर कमेंटेटर्स ने भी पूरे मामले पर अपनी राय रखी। न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर स्कॉट स्टायरिश ने कहा, ‘इस तरह की बातचीत हमेशा बंद दरवाजों के पीछे होनी चाहिए। बहुत सारे कैमरे हैं जो कुछ भी नहीं छोड़ते हैं। अब केएल राहुल प्राइज सेरेमनी और प्रेस कॉन्फ्रेंस जैसे कई कार्यक्रम में जाएंगे संभवत: वहां समझाएंगे कि क्या चर्चा हो रही थी, राहुल ने यहां खुद को शांत रख अच्छा काम किया है।’
Kl Rahul is international player for India, and shouting like that in ground when he know there 'n' number of camera's are there to capture.
It can be done privately, pathetic.
Kl Rahul should not play remaining IPL matches.
pic.twitter.com/3eTrdG6AYx— Mohali to Melbourne 82* (@MelbourneNT82) May 8, 2024
सुनील शेट्टी और अथिया का भी मीम्स
सोशल मीडिया पर यूजर्स संजीव गोयनका के लहजे से बेहद खफा हैं। इस बातचीत के बाद सोशल मीडिया पर कई फनी मीम्स भी वायरल हो रहे हैं। इनमें कई मीम्स केएल राहुल के ससुर सुनील शेट्टी और उनकी पत्नी अथिया शेट्टी को लेकर भी थे। एक फनी मीम में एक फिल्म के सीन के माध्यम से केएल राहुल और संजीव गोयनका की मैदानी तकरार का रिएक्शन दिखाया गया। इसमें मजाकिया अंदाज में यह दिखाने की कोशिश की गई कि सुनील शेट्टी, अथिया शेट्टी का रिएक्शन कैसा है।
खिलाड़ी खेल बेचते हैं, इज़्ज़त नहीं
संजीव गोयनका, आप बड़े आदमी हैं, अरबपति हैं, LSG के मालिक हैं…लेकिन आपको कोई हक़ नहीं कि इस तरह देश के एक बड़े खिलाड़ी का सरेआम अपमान करें। IPL में खिलाड़ी टीमों को अपना खेल बेचते हैं, इज़्ज़त नहीं। केएल राहुल अगर ख़राब खेले तो बॉस होने के नाते आप उन्हें ये डांट बंद कमरे में भी लगा सकते थे। कैमरे पर आपने ये तमाशा क्यों किया? Not done
ऐसा रहा इस मैच का पूरा हाल
इस मैच में लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था, जिसके बाद पूरी टीम 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 165 रनों के स्कोर तक ही पहुंचने में कामयाब हो सकी। वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने अपने होम ग्राउंड पर 166 रनों के टारगेट का पीछा सिर्फ 9.4 ओवर के अंदर ही कर लिया। हैदराबाद टीम के ओपनिंग बल्लेबाज ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने मिलकर 58 गेंदों में 166 रन का टारगेट हासिल कर टीम को जीत दिलाई। यह पुरुषों के टी-20 क्रिकेट में अब तक का सबसे बड़ा 10 ओवर का स्कोर है। हेड के बल्ले से जहां 89 रन देखने को मिले तो वहीं अभिषेक ने भी 69 रनों की पारी खेली।
ये भी पढ़ें- हेड और अभिषेक की आतिशी बल्लेबाजी के दम पर सनराइजर्स की नवाबी जीत