कोलकाता। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मंत्री और आसनसोल से सांसद बाबुल सुप्रियो ने टीएमसी जॉइन कर ली है। उन्होंने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी की मौजूदगी में पार्टी का दामन थामा। बाबुल ने पिछले महीने अचानक ही बीजेपी से इस्तीफा दे दिया था और राजनीति से संन्यास लेने का एलान किया था। इसके एक माह बाद बाबुल सुप्रियो तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए। पार्टी ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।
पार्टी ने किया ट्वीट
बाबुल सुप्रियो के टीएमसी जॉइन करने पर पार्टी की ओर से ट्वीट किया गया। ट्वीट में लिखा गया- टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी और राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन की मौजूदगी में पूर्व केंद्रीय मंत्री और आसनसोल से मौजूदा सांसद बाबुल सुप्रियो टीएमसी में आ गए हैं। हम उनका पार्टी में गर्मजोशी से स्वागत करते हैं।
https://twitter.com/AITCofficial/status/1439156338836185090?s=20