जबलपुरताजा खबरमध्य प्रदेश

Sidhi News : मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में लगी बस दुर्घटनाग्रस्त, लोगों के लेने जाने के दौरान पलटी खाली बस; टला बड़ा हादसा

सीधी। जिले में शनिवार को एक बड़ा हादसा होने से टल गया। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में लगी बस लोगों को लेने जाने के दौरान गोरियरा-पटेहरा के बीच अचानक से अनियंत्रित होकर पलट गई। गनीमत रही कि बस में ड्राइवर के अलावा कोई और सवार नहीं था। वरना एक बड़ा हादसा हो सकता था।

लाड़ली बहना महासम्मेलन में शामिल होंगे सीएम

दरअलस, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सीधी जिले की मझौली तहसील के महखोर गांव में आयोजित मुख्यमंत्री लाड़ली बहना महासम्मेलन में शामिल होंगे। इसके बाद धौहनी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत तहसील कुसमी के गोतरा में शिरकत करेंगे। सीएम शिवराज गोतरा में मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार पत्रों का वितरण करेंगे।

सड़क किनारे पलटी बस।

भूमिपूजन और लोकार्पण करेंगे सीएम

जानकारी के अनुसार, सीएम शिवराज शनिवार को हेलिकॉप्टर से दोपहर 12.30 बजे के करीब धौहनी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत तहसील कुसमी के गोतरा पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री गोतरा में मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार पत्रों का वितरण करेंगे। दोपहर एक बजे गोतरा से महखोर के लिए प्रस्थान करेंगे।

सीएम दोपहर 1.15 बजे ग्राम महखोर तहसील मझौली में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना महासम्मेलन को संबोधित करेंगे। इसके साथ ही गोंड माइक्रो सिंचाई परियोजना अंतर्गत गोतरा बैराज सहित 470 करोड़ रुपए के विकास एवं निर्माण कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण करेंगे।

ये भी पढ़ें: MP News : भाजपा ने की ग्वालियर में 15 मंडल अध्यक्षों की नियुक्ति, जानें किसे मिली कहां की कमान

मध्य प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button