राष्ट्रीय

Weather Update: बदल रहा मौसम का मिजाज… लू से मिलेगी राहत, इन राज्यों में बारिश के आसार

देश के कई राज्यों में आसमान से निकल रही आग के बीच अगले कुछ दिनों तक लोगों को गर्मी से राहत मिलने के आसार हैं। मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों में गरज के साथ बारिश और धूल भरी आंधी चलने की संभावना जताई है। बता दें कि, अप्रैल में आसमान से आग बरसती रही, लेकिन मई के पहले दिन मध्य प्रदेश और राजस्थान में कुछ जगहों पर ओले गिरने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई।

इन राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने बिहार, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड और राजस्थान के कुछ इलाकों में बारिश, ओलावृष्टि और आंधी का अलर्ट जारी किया गया है।

राजस्थान के इन जिलों में गर्मी से मिलेगी राहत

मौसम विभाग के मुताबिक, राजस्थान में एक नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हुआ है। जिसकी वजह से रविवार को जयपुर, अलवर, भरतपुर, बूंदी और दौसा जिलों में बारिश हुई। वहीं अलवर में ओले भी गिरे। बदलते मौसम की वजह से यहां लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली।

मौसम विभाग के अनुसार, 12 जिलों में 3 मई तक गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है। इन 12 जिलों में जयपुर, दौसा, अलवर, करौली, टोंक, चित्तौड़गढ़, अजमेर, भरतपुर, नागौर, सीकर, झुंझुनूं और बूंदी के आसपास के क्षेत्र शामिल हैं। इसके अलावा 30 से 50 किलोमीटर रफ्तार से धूलभरी हवा चल सकती है। मौसम में बदलाव की वजह से इन इलाकों में तापमान 2 से 4 डिग्री तक कम हो सकता है।

ये भी पढ़ें- PM Modi Europe Visit: साल 2022 के पहले विदेश दौरे पर रवाना हुए PM मोदी, कहा- ये दौरा चुनौतियों से भरे समय में कर रहा हूं

जानिए प्रमुख शहरों का तापमान

शहर न्यूनतम तापमान अधिकतम तापमान
दिल्ली 25.0 40.0
श्रीनगर 11.0 29.0
अहमदाबाद 26.0 42.0
भोपाल 42.0 42.0
चंडीगढ़ 27.0 41.0
देहरादून 22.0 36.0
जयपुर 29.0 42.0
शिमला 20.0 29.0
मुंबई 26.0 33.0
लखनऊ 26.0 37.0
गाजियाबाद 28.0 40.0
जम्मू 26.0 40.0
लेह 7.0 19.0
पटना 24.0 35.0

मध्य प्रदेश में भी मिली गर्मी से राहत

मध्य प्रदेश में रविवार को नर्मदापुरम (होशंगाबाद) में तेज, सीधी में 6 मिलीमीटर और राजगढ़ में हल्की बारिश हुई। वहीं सीहोर के शाहगंज क्षेत्र में ओले गिरे। भोपाल में शाम को बादल छाए रहे, कुछ इलाकों में बारिश के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई। हालांकि, बादल छाने से पहले तक पूरे प्रदेश में हीट वेव का कहर जारी था।

प्रदेश के प्रमुख शहरों में कितना रहा तापमान

शहर तापमान (डिग्री सेल्सियस)
भोपाल 42.7
इंदौर 41.1
जबलपुर 42.7
ग्वालियर 45.2

ये भी पढ़ें- Mausam Update : MP में बदला मौसम, कई जिलों में बूंदाबांदी के साथ चली हवाएं, यहां गिरे ओले

संबंधित खबरें...

Back to top button