ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

MP Weather Update : प्रदेश में मौसम का बदला मिजाज, 38 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट, कई जगह गर्मी का असर

भोपाल। मध्यप्रदेश में मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है। प्रदेश के कई हिस्सों में सोमवार को तेज धूप के बाद शाम होते-होते मौसम ने करवट ली और कई जिलों में आंधी के साथ हल्की बारिश देखने को मिली। इस बदलाव के पीछे तीन प्रमुख मौसमीय सिस्टम वेस्टर्न डिस्टरबेंस (टर्फ लाइन और साइक्लोनिक सर्कुलेशन सक्रिय हैं, जिससे मध्यप्रदेश के 38 जिलों में 16 मई तक आंधी और बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना जताई गई है।

इन जिलों में बारिश-आंधी का अलर्ट

मंगलवार को भी भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, श्योपुर, भिंड, मुरैना, दतिया, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, सीहोर, राजगढ़, शाजापुर, देवास, खंडवा, बुरहानपुर, खरगोन, आगर-मालवा, नीमच, मंदसौर, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, निवाड़ी, टीकमगढ़, सागर, दमोह, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी और पांढुर्णा में तेज हवा और बारिश की संभावना बनी हुई है। इन क्षेत्रों में 30 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से आंधी चल सकती है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो सकता है।

रीवा, शहडोल और जबलपुर संभाग में गर्मी

वहीं, रीवा, शहडोल और जबलपुर संभाग के जिलों में मौसम साफ रहने की संभावना है। यहां किसी भी सिस्टम की सक्रियता न होने के कारण गर्मी का प्रभाव ज्यादा महसूस किया जाएगा। दिन का तापमान लगातार बढ़ने की संभावना है।

खजुराहो सबसे गर्म शहर

सोमवार को प्रदेश में तापमान फिर से 41 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया। खजुराहो सबसे गर्म रहा, जहां पारा 41.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा सतना में 40.7 डिग्री, रीवा में 40.5 डिग्री और नरसिंहपुर में 40.2 डिग्री तापमान दर्ज हुआ। राजधानी भोपाल में तापमान 38.4 डिग्री, इंदौर में 36.7 डिग्री, ग्वालियर में 40.4 डिग्री और उज्जैन में 37.8 डिग्री सेल्सियस रहा। जबलपुर में तापमान 38.3 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।

भोपाल में मौसम ने ली करवट

राजधानी भोपाल में दिन भर तेज धूप रही, लेकिन शाम होते-होते मौसम बदल गया। कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी भी देखने को मिली। मौसम विभाग ने रात में कई अन्य जिलों में बारिश की संभावना जताई है।

16 मई तक मौसम अस्थिर रहेगा

वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि फिलहाल प्रदेश में तीन मौसमीय सिस्टम एक्टिव हैं, जिससे बादल, गरज-चमक और बारिश की स्थिति बनी हुई है। यह स्थिति 16 मई तक बनी रह सकती है, उसके बाद मौसम शुष्क हो जाएगा और गर्मी अपना असर दिखाने लगेगी।

ये भी पढ़ें- पंजाब : अमृतसर में जहरीली शराब पीने से 14 लोगों की मौत, 6 की हालत गंभीर; 3 साल में चौथा बड़ा मामला

संबंधित खबरें...

Back to top button