Naresh Bhagoria
14 Nov 2025
Naresh Bhagoria
13 Nov 2025
शैलेन्द्र वर्मा, इंदौर। इंदौर शहर के सात साल पुराने वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम को अब एआई तकनीक से लैस करने की तैयारी चल रही है। इसमें कचरा कलेक्शन से लेकर संरक्षण तक की पल-पल की प्रक्रिया की जानकारी मिलती रहेगी। प्रदेश यह प्रयोग इंदौर से शुरू होगा। स्वच्छता सिस्टम को एआई से जोड़कर और पुराने सिस्टम की कमी को दूर कर शहर अपनी बादशाहत कायम रख सकता है। सिस्टम पुराना होने से शहर की सफाई, वेस्ट कलेक्शन, प्रोसेसिंग, सेग्रीगेशन, मॉनिटरिंग कमजोर हो रही है। प्रयोग पर नगर निगम आयुक्त हर्षिका सिंह ने बताया कि डोर टू डोर वेस्ट कलेक्शन कवरेज एरिया बढ़ाने ओर इसकी मॉनिटरिंग सिस्टम को मजबूत करने की जरूरत है।
एआई आधारित एप और सिस्टम को इंदौर के सिस्टम में शामिल कर स्वच्छता मॉडल को सबसे आधुनिक बनाने पर एक्सपर्ट से जल्द सुझाव लिए जाएंगे। बीते सालों में निगम सीमा में 29 गांव भी शामिल हुए हैं, इनका वेस्ट प्रबंधन सिस्टम, नया रूट प्लान बनाने, कचरा गाड़ियों पर एआई आधारित जीपीएस लगाने व नई गाड़ियां खरीदने की आवश्यकता है।