बॉलीवुडमनोरंजन

मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘विक्रम वेधा’ का टीजर आउट, सैफ-ऋतिक में होगा टकराव; इस दिन होगी रिलीज

2022 की मचअवेटेड फिल्म विक्रम वेधा का धमाकेदार टीजर रिलीज हो गया है। बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन और सैफ अली खान स्टारर ‘विक्रम वेधा’ का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह 2017 में आई तमिल फिल्म ‘विक्रम वेधा’ का रीमेक है। इसे पुष्कर-गायत्री ने लिखा और डायरेक्ट किया है।

तीन साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर लौट रहे ऋतिक

तमिल मूवी विक्रम वेधा के हिंदी वर्जन में ऋतिक रोशन और सैफ अली खान लीड रोल में हैं। इस मूवी से ऋतिक रोशन तीन साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर लौट रहे हैं। फैंस 2017 में आई तमिल फिल्म ‘विक्रम वेधा’ की आधिकारिक हिंदी रीमेक में आर माधवन और विजय सेतुपति की जगह ऋतिक रोशन और सैफ अली खान को देखने के लिए बेहद उत्साहित।

1.46 सेकंड का टीजर रोंगटे खड़े करने वाला है। टॉप लेवल एक्शन, दमदार डायलॉगबाजी और थ्रिलर से भरपूर ये टीजर सैफ और ऋतिक के फैंस के लिए बड़ी ट्रीट है। खलनायक के किरदार में ऋतिक रोशन और एक पुलिस वाले के रूप में सैफ अली खान की जोड़ी कमाल लग रही है।

कब रिलीज होगी फिल्म

फिल्म को अभी से ब्लॉकबस्टर बताया जा रहा है। विक्रम वेधा की रिलीज का अब फैंस को बेसब्री से इंतजार है। फिल्म 30 सितंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। मूवी में राधिका आप्टे, रोहित शरफ, शारिब हाशमी, योगिता बिहानी भी अहम रोल में दिखेंगे। इस फिल्म के लिए पहले शाहरुख खान को अप्रोच किया गया, लेकिन उन्होंने मना कर दिया था।

ये भी पढ़ें- ‘बॉस लेडी’ के अवतार में नजर आए Nawazuddin Siddiqui, फिल्म ‘हड्डी’ से फर्स्ट लुक रिलीज; पहचान पाना मुश्किल

संबंधित खबरें...

Back to top button