ताजा खबरराष्ट्रीय

तिरुपति-सिकंदराबाद वंदे भारत में फैला धुंआ : बिना टिकट सफर कर रहे शख्स ने टॉयलेट में पी बीड़ी, फायर सिस्टम एक्टिव होते ही रुक गई ट्रेन; देखें VIDEO

सिकंदराबाद। आंध्र प्रदेश के नेल्लोर जिले में तिरुपति-सिकंदराबाद वंदे भारत एक्सप्रेस में धुआं फैलने से यात्रियों में दहशत फैल गई। इसके कुछ वीडियोज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। वहीं धुआं फैलने की जानकारी मिलते ही लोको पायलट ने ट्रेन को मनुबोलू में रोक दिया। जांच में हैरान कर देने वाली बात सामने आई। दरअसल, एक शख्स ट्रेन के टॉयलेट में बीड़ी पी रहा था। जिसकी वजह से फायर अलार्म एक्टिव हो गया और कम्पार्टमेंट में एयरोसोल का स्प्रे हो गया।

क्या है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, घटना 9 अगस्त को तिरुपति-सिकंदराबाद वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 20702 के गुडूर से गुजरने के बाद सी-13 डिब्बे में हुई। अचानक से कैबिन में धुआं भर जाने की वजह से यात्री दहशत में आ गए। जिसके बाद ट्रेन को आधे घंटे के लिए मनुबोलू में रोका गया और यात्रियों को बाहर निकाला गया। जांच में सामने आया कि, एक शख्स बिना टिकट ट्रेन में सवार हो गया था और खुद को C-13 कोच के टॉयलेट में बंद कर बीड़ी पी रहा था। बीड़ी जलाने की वजह से फायर अलार्म एक्टिव हो गया। इससे कम्पार्टमेंट में एयरोसोल का स्प्रे होने लगा और उसी से पूरे कंपार्टमेंट में धुंआ हो गया।

https://twitter.com/psamachar1/status/1689576477413482496?s=20

एयरोसोल उस कंटेनर को कहा जाता है, जिसमें लिक्विड सबस्टांस को काफी प्रेशर में रखा जाता है। जब बटन प्रेस होता है, तो लिक्विड एक स्प्रे के तौर पर बाहर आने लगता है। आरोपी को नेल्लोर में आरपीएफ ने हिरासत में लिया है, उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।

जान बचाने के लिए तोड़े ट्रेन के शीशे

सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि, धुएं के कारण वंदे भारत में सफर कर रहे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। इसी के चलते लोगों ने ट्रेन का शीशा तोड़ दिया। माना जा रहा है कि धुंआ देखकर यात्री डर गए, उन्हें लगा कि ट्रेन में आग लग गई है। अपनी जान बचाने के लिए उन्होंने शीशे तोड़ दिए। जिसके बाद ट्रेन रोककर लोगों का बाहर निकाला गया।

संबंधित खबरें...

Back to top button