मध्यप्रदेश में वैक्सीनेशन महाअभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत प्रदेश में 15 लाख और भोपाल में 50 हजार डोज लगाए जाने की उम्मीद है। बताया जा रहा है कि 26 दिसंबर तक प्रदेश में सभी को दोनों डोज लगाने का लक्ष्य रखा गया है। वहीं राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ. संतोष शुक्ला ने बताया कि इसके बाद भी छूटे हुए लोगों को बड़े अस्पतालों में टीका लगाया जाएगा। लेकिन घर-घर सर्वे कर टीकाकरण का काम बंद कर दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने की जनसहभागिता की अपील
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा कि कोरोना से बचाव के लिए प्रदेश में आज फिर एमपी वैक्सीनेशन महाअभियान के अंतर्गत टीके लगाए जा रहे हैं। मेरी आप सभी से अपील है कि पात्र नागरिक टीकाकरण अवश्य कराएं और आने वाले संभावित संकट को टालने में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें।
[embed]https://twitter.com/CMMadhyaPradesh/status/1473510859594895361?s=20[/embed]
आपका सहयोग तीसरी लहर रोकने में जरूरी : CM
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जिनका पहला या दूसरा डोज शेष है, वह टीकाकरण अवश्य करा लें। मैं सभी धर्म गुरूओं, जनप्रतिनिधियों, राजनैतिक दलों के कार्यकताओं, समाजसेवी संगठनों, नौजवानों और विद्यार्थियों से अपील करता हूं कि आपका सहयोग तीसरी लहर रोकने में जरूरी है।
[embed]https://twitter.com/ChouhanShivraj/status/1473502946457391104?s=20[/embed]
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने की अपील
मध्यप्रदेश में आज टीकाकरण महाअभियान के अवसर पर मेरा सभी प्रदेश वासियों से अनुरोध है कि जिनका पहला या दूसरा डोज शेष है, वह टीकाकरण अवश्य करा लें। कोरोना की संभावित तीसरी लहर को हम सभी एकजुटता के साथ ही रोक पाएंगे।
मध्यप्रदेश से जुड़ी अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें