क्रिकेटखेल

MI vs LSG IPL : मुंबई की लगातार छठी हार, लखनऊ ने 18 रन से दी करारी शिकस्त

आईपीएल में आज मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच मैच खेला गया। इस मैच में मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। लखनऊ सुपरजाएंट्स ने 20 ओवर में 4 विकेट गंवाकर 199 रन बनाए। जवाब में मुंबई की टीम 20 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 181 रन ही बना सकी। ये मुंबई की इस सीजन में छठी हार है।

लखनऊ ने मुंबई को 18 रन से हराया

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपर जाइंट्स को केएल राहुल और क्विंटन डी कॉक ने तेज तर्रार शुरुआत दी। 52 के स्कोर पर टीम को क्विंटन डी कॉक (24) के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद राहुल को मनीष पांडे (38) का साथ मिला और दोनों के बीच 72 रनों की साझेदारी हुई। केएल राहुल ने 60 गेंदों पर 9 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 103 रन की नाबाद पारी खेली। लखनऊ ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 199 रन बनाए।

181 रन ही बना सकी मुंबई

लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की शुरुआत अच्छी नहीं रही। रोहित शर्मा 6 और ईशान किशन 13 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद डेवाल्ड ब्रेविस ने 13 गेंदों पर 31 रन की धुआंधार पारी खेल टीम को मुश्किल से निकाला। ब्रेविस को आवेश खान ने आउट किया। इसके बाद सूर्यकुमार (37) यादव और तिलक वर्मा (26) के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई, मगर रन रेट काफी बढ़ गया था। पोलार्ड ने अंत में 25 रन जरूर बनाए। मुंबई की टीम 20 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 181 रन बनाकर हार गई। आवेश खान ने लखनऊ के लिए सबसे अधिक 3 विकेट लिए।

मुंबई की इस सीजन में लगातार छठी हार

ये मुंबई की इस सीजन में लगातार छठी हार है। आईपीएल इतिहास में पहली बार टीम शुरुआती लगातार छह मैच हारी है। इससे पहले 2014 में टीम शुरुआती लगातार पांच मैच हारी थी। इस हार के साथ मुंबई पर प्लेऑफ की रेस से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है। टीम को अब यहां से सभी मैच जीतने होंगे। इसके साथ ही दूसरी टीमों के नतीजे पर भी निर्भर रहना होगा।

खेल की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button