ग्वालियरमध्य प्रदेश

ग्वालियर में 17 लाख की धोखाधड़ी, व्यापारी ने मुनाफा का लालच देकर की ठगी

ग्वालियर के गोला का मंदिर थाना में सेवानिवृत्त हवलदार से 17 लाख की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। केमिकल कारोबारी रामदास सिकरवार के खिलाफ शिकायत पर दर्ज की गई है। कोरोना काल से पहले मोटा मुनाफा का लालच देकर 17 लाख रुपए अपने व्यापारी ने अपने केमिकल के कारोबार में लगवाए थे। अब पैसा वापस नहीं कर रहा है। पुलिस ने FIR दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें: MP पंचायत-निकाय चुनाव : मॉडिफिकेशन याचिका पर सुनवाई, सुप्रीम कोर्ट ने सुरक्षित रखा फैसला

केमिकल के कारोबार लगवाए रुपए

पुलिस को भाऊ साहब पोतनीस इंक्लेव निवासी आनंद प्रताप सिंह पुत्र प्रकाश नारायण सिंह ने बताया कि सेना से रिटायर्ड होने के बाद वह कोई व्यापार करने पर विचार कर रहे थे। उनकी मल्टी में रहने वाले रामदास सिकरवार के बेटे विवेक से उनकी दोस्ती हो गई और एक दूसरे के घर आना-जाना शुरू हो गया। विवेक की पत्नी उन्हें भाई मानने लगी। रामदास सिकरवार ने कहा कि कोई और व्यापार करने से अच्छा है, उनके केमिकल के कारोबार में पैसा लगा दो। उनके कारोबार में मोटा मुनाफा है। आरोपी ने बताया कि उनकी केमिकल की फैक्ट्री भी है।

व्यापारी को दिए 17 लाख रुपए थमा दिए

व्यापारी की बातों में आकर फरियादी ने रामदास सिकरवार को अपने जीवन की पूंजी 17 लाख रुपए थमा दिए। पैसा लगाने के बाद उन्होंने मुनाफे का एक पैसा भी नहीं दिया। पहले कोरोना संक्रमण की बात कहकर टालते रहे। इसी बीच कोविड से उनके बेटे विवेक की मौत हो गई। पैसे के लिए दबाव बनाने पर आरोपी ने चेक दिए थे। चेक लगाने से पहले ही फरियादी पक्ष ने चेक का भुगतान रुकवा दिया। पुलिस धोखाधड़ी के मामले की जांच करने में जुटी हुई है।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button