जबलपुरताजा खबरमध्य प्रदेश

सतना में लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, सरपंच को 50 हजार की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार, NOC के एवज में मांगे थे रुपए

सतना। मध्य प्रदेश में रिश्वतखोरी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। इसी कड़ी में ताजा मामला बुधवार को सतना जिले से सामने आया है। रीवा लोकायुक्त टीम ने जिले के अमरपाटन क्षेत्र के चुरहटा पंचायत के सरपंच संजीव सिंह को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। लोकायुक्त रीवा की टीम पर हमला पर पथराव कर हमला दिया।

एनओसी देने के बदले मांगी घूस

रीवा लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि चोरहटा सरपंच संजीव सिंह को आज 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है। आरोपी सरपंच ने सड़क निर्माण के लिए एनओसी देने के एवज में आवेदक रोहित तिवारी से रिश्वत की मांग की थी। जिसकी शिकायत रोहित ने रीवा लोकायुक्त को कर दी।

लोकायुक्त टीम पर किया पथराव

लोकायुक्त द्वारा रिश्वत मांगने की शिकायत की जांच कराई गई, जिसमें शिकायत सही पाई गई। इसके बाद बुधवार को आरोपी सरपंच को पंचायत भवन में रिश्वत की राशि लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। वहीं कार्रवाई के दौरान सरपंच समर्थकों ने ने टीम पर पथराव कर दिया। लोकायुक्त टीम के सदस्य किसी तरह आरोपी सरपंच को अपने साथ लेकर रीवा चले गए। फिलहाल, आरोपी सरपंच के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी गई है।

ये भी पढ़ें- इंदौर में सहकारिता निरीक्षक को 50 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा, NOC देने के नाम पर मांगे थे 1.5 लाख, लोकायुक्त पुलिस की बड़ी कार्रवाई

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button