इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

‘उत्तर प्रदेश फेक एनकाउंटर में नंबर वन’, सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने बीजेपी-कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा

इंदौर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इंदौर प्रेस क्लब में मीडिया से चर्चा में कहा कि समाजवादी पार्टी किसी माफिया के साथ नहीं है। लेकिन उत्तर प्रदेश आज फेक एनकाउंटर में नंबर एक प्रदेश हो गया है। माफियाओं की सूची बने तो बताइए गोरखपुर से किसका नाम सबसे ऊपर रहेगा, सबको पता है। उत्तर प्रदेश में पता नहीं कैसी राजनीति हो रही है। वहां विकास से वोट नहीं मिलते बल्कि एनकाउंटर और सामाजिक दरार उत्पन्न कर वोट की राजनीति की जा रही है।

बीजेपी-कांग्रेस पर अखिलेश ने साधा निशाना

अखिलेश यादव ने कहा कि राहुल गांधी, कांग्रेस को अपनी भूमिका खुद तय करना है। भाजपा से लड़ना हो तो कांग्रेस को क्षेत्रीय मजबूत दल के साथ जुड़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम केवल आग्रह कर सकते हैं लेकिन कांग्रेस बड़ा दल है, निर्णय उन्हें लेना है। भाजपा के खिलाफ तीसरे मोर्चे के गठबंधन को लेकर उन्होंने कहा कि जिस तरह से प्रयास चल रहा है उससे लग रहा है कि गठबंधन होगा और थर्ड फ्रंट बनेगा। ईडी, सीबीआई का दुरुपयोग करने वाली कांग्रेस आज खत्म हुई, ऐसा हश्र भाजपा का भी होगा।

विकास दुबे के एनकाउंटर पर अखिलेश ने फिर उठाए सवाल

असद और शूटर गुलाम के एनकाउंटर पर परिवार को कोर्ट में जाने की नसीहत देने के साथ को बताया पीड़ित। पिछले दो एनकाउंटर का दिया हवाला, कहा- विकास से कुछ नहीं होता एनकाउंटर से बनती है सरकार। विकास दुबे के एनकाउंटर पर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने फिर उठाया सवाल, कहा- महाकाल के जो दर्शन कर ले, उसकी जान कैसे जाएगी। इसके अलावा अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश ने समाजवादी पार्टी द्वारा किए विकास कार्यों, मध्य प्रदेश में समाजवादी पार्टी के चुनाव लड़ने और प्रदेश के मुद्दों पर भी बात की।

(इनपुट – हेमंत नागले)

ये भी पढ़ें- इंदौर : बंबई बाजार में महिलाओं और बच्चों से मारपीट, मुस्लिम युवकों ने धारदार हथियार से किया हमला; देखें Video

संबंधित खबरें...

Back to top button