
बहराइच जिले में मंगलवार दोपहर एक भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 11 लोग घायल हो गए। हादसा गोंडा रोड पर खुटहना इलाके में हुआ। परिवार के लोग एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस ओवरटेक कर रही थी, उसी समय सामने से आ रहे टेंपो से उसकी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि टेंपो सवार लोग कई फीट दूर जाकर गिरे। मौके पर चीख-पुकार मच गई।
मौके पर मचा कोहराम, घायल लखनऊ रेफर
हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोग मदद के लिए पहुंचे। पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने 5 लोगों को मृत घोषित कर दिया। 11 घायल हैं, जिनमें से 5 की हालत गंभीर बताई जा रही है। उन्हें लखनऊ रेफर किया गया है।
मृतक एक ही परिवार के, शादी में जा रहे थे
मृतकों में दो महिलाएं – मरियम (65) और मुन्नी (45), एक पुरुष – अमजद (45), और दो बच्चे – अजीम (12) व फहद (5) शामिल हैं। मृतक बहराइच के इरई गांव के रहने वाले थे और कोल्हुवा में मोहम्मद याकूब के निकाह के बाद दावत में शामिल होने जा रहे थे। टेंपो में कुल 16 लोग सवार थे।
ड्राइवर की लापरवाही बनी हादसे की वजह
स्थानीय लोगों का कहना है कि टेंपो तेज रफ्तार में था और बस ने सामने से टक्कर मार दी। डीएम मोनिका रानी ने बताया कि बस चालक एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को ओवरटेक कर रहा था, तभी सामने से टेंपो आ गया और टक्कर हो गई।
जाम और अफरा-तफरी का माहौल
हादसे के बाद गोंडा-बहराइच मार्ग पर लंबा जाम लग गया। बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एम्बुलेंस से घायलों को मेडिकल कॉलेज भिजवाया और शवों को मॉर्च्युरी में रखवाया। गाड़ियों को हटाकर यातायात बहाल कराया गया।