Shivani Gupta
16 Sep 2025
वॉशिंगटन डीसी/नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज 75वां जन्मदिन देशभर में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इस खास मौके पर देश-विदेश से उन्हें बधाई संदेश मिल रहे हैं। विशेष रूप से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने प्रधानमंत्री मोदी को फोन पर जन्मदिन की बधाई दी। यह मोदी और ट्रम्प के बीच टैरिफ विवाद के बाद पहली बातचीत है। वहीं, भारत-अमेरिका के बीच द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर भी बातचीत फिर से शुरू हो गई है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके 75वें जन्मदिन पर फोन कर शुभकामनाएं दीं। प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार रात को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर बताया कि ट्रम्प ने उन्हें फोन किया। ट्रम्प ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा कि उन्होंने पीएम मोदी से बातचीत की और उन्हें जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
ट्रम्प ने लिखा- 'अभी-अभी मेरे दोस्त, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बहुत अच्छी बातचीत हुई। मैंने उन्हें जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं दीं। वे बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। नरेंद्र, रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध खत्म करने में आपके सहयोग के लिए धन्यवाद।'
पीएम मोदी ने जवाब में लिखा- 'थैंक यू, मेरे दोस्त, प्रेसिडेंट ट्रम्प, मेरे 75वें जन्मदिन पर आपके फोन कॉल और बधाई के लिए धन्यवाद। आपकी तरह, मैं भी भारत-अमेरिका के बीच व्यापक और वैश्विक साझेदारी को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हूं। हम यूक्रेन संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान की दिशा में आपकी पहल का समर्थन करते हैं।'
यह बातचीत भारत और अमेरिका के बीच गंभीर टैरिफ विवाद के बीच हुई है। अमेरिका ने 6 अगस्त को रूस से तेल खरीदने पर भारत पर 25% टैरिफ लगाया था। उसके बाद 7 अगस्त से भारत पर 25% और अतिरिक्त टैरिफ लगाकर कुल 50% कर दिया गया। ये टैरिफ 27 अगस्त 2025 से प्रभावी हुए।
मोदी और ट्रम्प के बीच आखिरी बार 17 जून को करीब 35 मिनट की फोन पर बातचीत हुई थी। उसके बाद दोनों नेताओं के बीच कोई संवाद नहीं हुआ था। मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया था कि मोदी ने टैरिफ विवाद को लेकर ट्रम्प के फोन कॉल का जवाब नहीं दिया था।